Home » अपराधियों के अलावा अब एसएसपी की टेडी नज़र आप पर भी, बच के रहिएगा

अपराधियों के अलावा अब एसएसपी की टेडी नज़र आप पर भी, बच के रहिएगा

by pawan sharma

आगरा। एसएसपी अमित पाठक की अभी तक तिरछी नजर अपराधियों, विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार, लापरवाह पुलिस कर्मी और लपकों पर थी लेकिन अब उनकी नजर पर्यावरण को नुकसान पहुँचाने वालो पर भी होने लगी है। शुक्रवार सुबह एक बार फिर आगरा के एससपी अपने अलग अंदाज में साइकिल पर सवार होकर निकले।

शुक्रवार को एससपी अमित पाठक ने सदर, प्रतापपुरा, बालूगंज, ताजगंज, तोरा और कलाल खेरिया तक साइकिल चलाई। इस दौरान उनके निशाने पर कूड़ा जलाने वाले आम लोगों के साथ निगम के कर्मचारी भी रहे। कूड़े जलाने को लेकर एससपी की कार्यवाही थी इसलिए निगम की एक टीम उनके साथ रही। निरीक्षण के दौरान एससपी अमित पाठक ने जगह जगह रुककर सफाई कर्मचारियों से सफाई व्यवस्था के साथ साथ कूड़ा जलाये जाने की जानकरी ली। इतना ही नही सफाई कर्मचारियों को भी कूड़ा न जलाने की हिदायत देते हुए उसके दुष्परिणामों को भी समझाया।

निरीक्षण के दौरान एससपी अमित पाठक ने कुछ लोगों को कूड़ा जलते हुए देखा और कूड़ा जलाने वाले को चिन्हित कर उनसे जुर्माना भी वसूला। इस दौरान एससपी अमित पाठक ने फतेहाबाद रोड पर पानी के पाउच से भरी टेंपो को पकड़कर तोरा चौकी के सुपुर्द किया और कार्रवाई के दिए निर्देश।

एससपी अमित पाठक ने बताया कि आज कूड़ा जलाकर वायु प्रदुषण बढ़ाने वालो को चिन्हित कर कार्यवाही की जा रही है। इस निरीक्षण के दौरान कई लोगों से करीब 6000 का जुर्माना भी वसूला गया। एसएसपी ने बताया कि पानी के पाउच से भरी गाड़ी भी पकड़ी है। यह पाउच खाली होने के बाद जगह-जगह फेंक दिए जाते हैं। जिससे नालियां नाले चौक होते है और इन्हें कूड़े के साथ जलाया जाता है तो वायुमंडल प्रदूषित होता है। जिसका जीवन पर दुष्प्रभाव पड़ता है।

फिलहाल एससपी अमित पाठक की इस साईकल का खौफ अब विभाग तक ही सीमित नहीं रह गया है। अब उनकी साइकिल की दौड़ के चलते हर गलत आदमी या गलत कर कार्य करने वाले व्यक्ति को खौफ का सामना करना होगा।

Related Articles

Leave a Comment