आगरा। पिछले दिनों उत्तर प्रदेश परिवहन निगम डिपो आगरा लिपिकीय उपस्थिति पंजिका का डिपो प्रबंधन द्वारा निरीक्षण किया गया जिसमें जो कार्मिक ड्यूटी पर नहीं आ रहे थे, उनके नाम के सम्मुख लाल पैन से क्रॉस लगा दिया गया था लेकिन बताया जाता है कि बिना किसी के अनुमति के उपस्थिति पंजिका के सातवें नंबर पर जो नाम लिखा है उक्त कार्मिक द्वारा लाल से क्रॉस के निशान लगने के बाद में अपने हस्ताक्षर कर दिये गए है। उपस्थिति पंजिका का यह पृष्ठ सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विभाग में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस पूरे मामले को लेकर कर्मचारियों की तीखी प्रतिक्रिया सामने आ रही है।
मामला फोर्ट डिपो से जुड़ा हुआ है। बतया जाता है कि कुछ दिन पूर्व फोर्ट डिपो के वरिष्ठ केंद्र प्रभारी संजीव शर्मा ने डिपो के कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया था और जो लोग लॉक डाउन के दौरान उपस्थित नही थे उनकी लाल पैन से क्रोस कर दिया था लेकिन एक कर्मचारी ने लाल क्रोस के बावजूद अपने हस्ताक्षर करके उपस्थिति दर्ज करा दी।
इस पूरे मामले को लेकर उत्तर प्रदेश रोडवेज एम्प्लॉइज यूनियन फोर्ट डिपो के शाखा मंत्री प्रमोद श्रीवास्तव का कहना है कि कुछ कर्मचारी तानाशाही दिखा रहे है। लॉक डाउन में काम भी नहीं किया और इस दौरान काम करने वालो को जो शासन द्वारा प्रोत्साहन दिया जाना है उसके लिए फर्जी तरीके से हस्ताक्षर कर दिये हैं जो विभागीय नियमों का सीधा सीधा उल्लंघन है। उपस्थित पंजिका पर फर्जी हस्ताक्षर करना अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। देखना होगा कि विभाग इस मामले में क्या कार्यवाही करता है।