आगरा। थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत गांव रजपुरा में दरवाजे के पास जमीन पर पशु बांधने के विवाद को लेकर छोटे भाई ने अपने पुत्र के साथ मिलकर बड़े भाई का रास्ता रोक लिया और लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। जिससे व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल में इलाज को भर्ती कराया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार विजय गोपाल सिंह पुत्र मोती सिंह उम्र करीब 55 वर्ष निवासी गांव रजपुरा थाना बाह का आरोप है कि गुरुवार को वह अपने दरवाजे के जमीन पर बंधी हुई अपनी पशु भैंसों को लेकर जा रहे थे कि तभी उन का छोटा भाई धर्म वीर पुत्र होती सिंह और उसका पुत्र अभय सिंह एवं पत्नी गाली गलौज करने लगे। जिसका विरोध किया तो उक्त सभी ने दबंगई दिखाते हुए लाठी-डंडे सब्बल से पीछे से हमला बोल दिया। मेरे साथ मारपीट कर जमकर पथराव किया।
उक्त सभी लोगों के हमले से पीड़ित विजय गोपाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित के परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी केंद्र बाह में इलाज को भर्ती कराया जहां चिकित्सकों द्वारा घर का इलाज किया गया है। वहीं घायल व्यक्ति का उपचार जारी बताया गया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।