आगरा जनपद के थाना कस्बा बाह क्षेत्र के मोहल्ला अशोकनगर में घर के सामने गंदगी डालने का विरोध करने पर दबंगों ने गाली गलौज करते हुए पिता पुत्री के साथ जमकर लाठी-डंडों से पिटाई कर दी जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने पिता पुत्री का मेडिकल कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार अजय श्रीवास्तव पुत्र मुरारी लाल निवासी मोहल्ला अशोकनगर कस्बा बाह का आरोप है कि उनके पड़ोसी सत्यपाल, ढकोला पुत्रगण रामदीन निवासी अशोक नगर के घर मंगलवार की रात को पार्टी कार्यक्रम था। बुधवार को सुबह कार्यक्रम में बचा खाना वगैरह का कूड़ा कचरा दरवाजे के पास पर डालने लगे जिसका पीड़ित की पुत्री करिश्मा ने यह कहकर मना किया कि कचरा डालने से बदबू फेलेगी। जिस पर दबंग आग बबूला होकर गाली गलौज करने लगे।
विरोध करने पर दबंग सत्यपाल ने अजीत, संजय सहित अन्य अपने परिजनों को बुलाकर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। पुत्री को बचाने पहुंचे पिता अजय श्रीवास्तव को भी दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। दबंगों की पिटाई से पिता पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
पीड़ित घायल अवस्था में थाने पहुंचे और पुलिस को मामले से अवगत कराया। चार नामजद एवं कुछ अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्ट – नीरज परिहार, तहसील बाह आगरा