Home » पीएनबी ग्राहकों से जुड़ी अहम ख़बर, 1 दिसंबर से होने जा रहे हैं ये बदलाव, जान लें वर्ना नहीं निकाल पाएंगे कैश

पीएनबी ग्राहकों से जुड़ी अहम ख़बर, 1 दिसंबर से होने जा रहे हैं ये बदलाव, जान लें वर्ना नहीं निकाल पाएंगे कैश

by admin
Important news related to PNB customers, these changes are going to happen from December 1, know that otherwise you will not be able to withdraw cash

Agra. अगर आपका एकाउंट पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) में है तो यह खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है। पंजाब नेशनल बैंक (PNB) 1 दिसंबर से एटीएम (ATM) से कैश निकालने के तौर तरीकों में बदलाव करने जा रहा है। अगर आप पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक और अकॉउंट होल्डर (Account Holder) है और किसी भी तरह की परेशानी से बचना चाहते है तो आपको इन बदलावों को जानना जरूरी है।

पंजाब नेशनल बैंक 1 दिसंबर से एटीएम से कैश निकालने के तरीके में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। फ्रॉड्स के बढ़ते मामलो को देख पीएनबी ने अपने ग्राहकों के हित में एटीएम से पैसे निकालने को ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए एक वन टाइम पासवर्ड (OTP) सिस्टम लागू करने जा रहा है। यह नई प्रणाली 1 दिसंबर से लागू होगी। इसके तहत एटीएम से कैश (Cash) निकालने के लिए आपके बैंक (Bank) में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा और इस ओटीपी को आपको बताना होगा। यह नियम 10 हजार रुपये से ज्यादा के कैश ट्रांजैक्शन (Cash Transaction) पर लागू होगा। बैंक ने ट्वीट (Tweet) के माध्यम से इसकी जानकारी दी है।

Important news related to PNB customers, these changes are going to happen from December 1, know that otherwise you will not be able to withdraw cash

पीएनबी के ट्वीट के मुताबिक, 1 दिसंबर से रात 8 बजे से लेकर सुबह 8 बजे के बीच PNB 2 एटीएम से एक बार में 10,000 रुपये से ज्यादा की कैश निकासी अब ओटीपी प्रणाली आधारित होगी। यानी कि इन घंटों में 10 हजार रुपये से अधिक की धनराशि निकालने के लिए पीएनबी ग्राहकों को ओटीपी की जरूरत होगी। इसलिए ग्राहक अपना मोबाइल साथ ले जाना न भूलें। 

बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक में यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (United Bank of India) और ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (Oriental Bank of Commerce) मर्ज हो चुका है, जोकि 1 अप्रैल, 2020 से प्रभाव में आया है। इसके बाद जो एंटिटी अस्तित्व में आई है, उसे PNB 2.0 नाम दिया गया है। बैंक के ट्वीट व मैसेज में साफ कहा गया है कि ओटीपी बेस्ड कैश विदड्रॉअल (Withdrawal) PNB 2.0 एटीएम पर ही लागू होगा। यानी ओटीपी आधारित कैश निकासी सुविधा पीएनबी डेबिट/एटीएम कार्ड से अन्य बैंक एटीएम (Bank ATM) से पैसे निकालने पर लागू नहीं होगी।

Related Articles