Agra. दवाओं के अवैध रूप से भंडारण की सूचना मिलने पर गुरुवार को डिग्री कालेज में पुलिस और ड्रग विभाग ने संयुक्त रूप से छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया। इस कार्रवाई के दौरान जब पुलिस और जल विभाग की टीम जांच करते हुए गर्ल्स टॉयलेट में पहुंची तो गर्ल्स टॉयलेट का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए। गर्ल्स टॉयलेट में दवाओं के अवैध भंडारण को छुपा कर रखा गया था। दवाओं के अवैध भंडारण को बाहर निकाला और उसकी जांच पड़ताल शुरू कर दी। दवाओं के अवैध भंडारण मिले देख कॉलेज के प्राचार्य के भी होश उड़ गए। ड्रग विभाग की टीम ने तुरंत दवा के अवैध जखीरे को ज़ब्त कर लिया।
मामला न्यू आगरा थाना क्षेत्र के खासपुर स्थित डिग्री कॉलेज का है। बताया जाता है कि ड्रग विभाग को सूचना मिली थी कि कॉलेज में अवैध रूप से दवा का भंडारण किया जा रहा है और उन्हें अवैध रूप से सप्लाई भी किया जा रहा है। दवाओं के अवैध भंडारण और तस्करी की सूचना अलीगढ़ विभाग को भी थी। इसीलिए इस सूचना पर आगरा मंडल के सहायक आयुक्त औषधि आगरा मंडल अखिलेश कुमार जैन ने अलीगढ़ मंडल के जग अधिकारियों को साथ लेकर पुलिस के साथ कॉलेज पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया। डिग्री कालेज के गर्ल्स टॉयलेट में भारी मात्रा में दवाई के कार्टन बरामद हुए जो छिपाकर रखे गए थे। इन दवाइयों की कीमत लगभग 8-9 लाख की बताई जा रही है। ये दवाइयां किडनी और डायलिसिस से संबंधित हैं।
सहायक आयुक्त विभाग आगरा मंडल अखिलेश जैन का कहना है कि कॉलेज के गर्ल्स टॉयलेट के साथ-साथ कॉमन रूप और लैब से भारी मात्रा में अवैध दबाव का जखीरा बरामद हुआ है। दवाई के लगभग 100 कार्टन बरामद हुए हैं जो डायलिसिस और किडनी से संबंधित दवाएं हैं। इन दवाओं की कीमत लगभग 8-9 लाख रुपये होगी। स्कूल संचालक के पास दवाओं की भंडारण का भी कोई लाइसेंस नहीं है। इससे आशंका जताई जा रही है कि यहां से दवाओं की तस्करी भी की जाती होगी।