आगरा। अवैध खनन को लेकर यूपी सरकार गंभीर है लेकिन प्रशासनिक स्तर पर अधिकारी शायद गंभीर दिखाई नहीं दे रहे हैं। इसलिए तो आगरा क्षेत्र के कई ऐसे इलाके हैं जहां पर खनन माफिया बेखौफ होकर खनन को अंजाम दे रहे हैं। उनमें से एक इरादत नगर थाना क्षेत्र भी है। यहाँ पर खनन माफिया इतने दबंग और सक्रिय हैं कि वह अपनी दबंगई से क्षेत्र से अवैध खनन के कार्य को अंजाम दे रहे हैं। इरादत नगर थाना क्षेत्र के पचमोरीगढ़ी, अहीर, रहलई, मोतियापुर,
भिड़ावली, सदूपुरा, इरादतनगर और शेरपुर गांव में अवैध रूप से खनन किया जा रहा है।
इसकी जानकारी क्षेत्रीय पुलिस को भी है लेकिन इन खनन माफियाओं पर क्षेत्रीय पुलिस लगाम लगाने को तैयार नहीं है। क्योंकि अवैध खनन माफियाओं की क्षेत्रीय पुलिस से अच्छी खासी सांठगांठ है। थाना इरादत नगर में हो रहे अवैध खनन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि इरादत नगर थाना क्षेत्र के कई गांवों से ओवरलोडिंग ट्रैक्टर और ट्रक निकल रहे हैं जो पूरी तरह से बालू से भरे हुए हैं लेकिन इन ओवरलोडिंग ट्रैक्टर और ट्रक को रोकने के लिए कोई भी सिपाही या पुलिसकर्मी यहां पर तैनात नहीं है। यह कोई आज की बात नहीं है। प्रतिदिन यहां इसी तरह का नजारा देखने को मिलता है। कई बार क्षेत्रीय लोगों ने इसकी शिकायत क्षेत्रीय पुलिस और जिला प्रशासन से भी की है लेकिन आज तक जिला प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई तो वहीं क्षेत्र पुलिस की सांठगांठ होने से वह भी कोई कदम उठाने को तैयार नहीं है।
फिलहाल कुछ भी हो लेकिन कुछ स्वार्थी पुलिस कर्मियों के कारण खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं और बेखौफ होकर खनन को अंजाम दे रहे हैं तो वहीं अवैध खनन के कारण पुलिस की छवि पर भी बट्टा लग रहा है।