फ़िरोज़ाबाद। अवैध शराब के विरोध में चल रहे छापामार अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुखबिर की सूचना पर मक्खनपुर पुलिस ने नसीरपुर रोड के बहोरनपुर तिराहे पर अपनी कार्यवाही को अंजाम देकर कुछ अवैध शराब की 225 पेटियां के साथ तस्करों को गिरफ्तार किया है। उस समय तस्कर अवैध शराब को खपाने के लिए शराब की पेटियों को छोटी-छोटी गाडियों में लोड कर रहे थे। इस पूरे मामले को खुलासा एसपी ग्रामीण ने प्रेसवार्ता के दौरान किया।
प्रेसवार्ता के दौरान एसपी ग्रामीण राजेश कुमार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि अवैध शराब के तस्कर शराब शराब को खपाने के लिए लेकर जा रहे है। इस सूचना पर सूचना पर पुलिस टीम ने मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पंहुची तो देखा कि तिराहे पर एक कैण्टर खडी़ हुई है जिसमें कुछ लोग शराब की पेटिंया उतारकर पास खडी़ गाड़ी स्काॅरपियो तथा हुंडई सोनाटा में लोड कर रहे हैं। पुलिस टीम द्वारा उक्त गाडियों की घेराबन्दी करते हुये आवश्यक बल प्रयोग कर मौके से छह व्यक्तियों को पकड़ लिया लेकिन दो तस्कर मौके से भागने में सफल रहे।
पकडे़ गये व्यक्तियों से पूछताछ की गई तो बताया कि सीटू पुत्र कालीचरन निवासी जेवडा थाना मक्खनपुर फिरोजाबाद मुख्य आरोपी है जो हरियाणा से अवैध शराब की गाड़ी मंगवाते है और तस्करी करते है। तस्कर अवैध शराब की एक पेटी 800 रूपये मे खरीदते है और 1200 से 1300 रूपये मे फुटकर लोगों को बेचते हैं। यह शराब मोहाली पंजाब से निर्मित है जिसे अरूणाचल प्रेदश में विक्रय हेतु भेजी जाती है
लेकिन फिरोजाबाद में अवैध तरीके से बेची जा रही है। अवैध शराब पकडे़ जाने के सम्बन्ध में थाना मक्खनपुर पर अभियोग पंजीकृत कराया गया है।
पकड़े गए अभियुक्त ऋषि यादव पुत्र राजेन्द्र सिंह, निवासी प्रतापपुर चौराहा, नगला किला, थाना-शिकोहाबाद, प्रदीप कुमार पुत्र नाहर सिंह, निवासी करहल, मैनपुरी, गौरव पुत्र राजवीर सिंह, निवासी बाईपास रोड, करहल, मैनपुरी, सुशील कुमार पुत्र रणवीर सिंह, निवासी मोहाली, थाना-करहल, मैनपुरी, मुकेश चन्द्र उर्फ पिन्कू पुत्र महेश चन्द्र, निवासी बिलासपुर, थाना जसराना, योगेन्द्र उर्फ बौवी पुत्र राम सिपाही, निवासी नगला बिजौली, थाना-शिकोहाबाद हैं।
बताया फरार अभियुक्त सीटू पुत्र कालीचरन पुत्र राम सिपाही, निवासी जेवड़ा, थाना-मक्खनपुर, डीसीएम चालक, नाम व पता अज्ञात है। बरामदगी में अवैध शराब -225 पेटी जिसकी कीमत लगभग आठ लाख रूपये, एक डीसीएम गाडी़ नंबर-एचआर 67 ए 1221, हुडंई सोनाटा कार नम्बर -एचआर 70 ए 0999, स्कॉर्पियों कार नंबर-यूपी 85 डब्लू 2799 आदि बरामद हुए।