Home » रेप पीड़िता के पिता की गोली मारकर हत्या, आईजी ने पुलिस अधिकारियों को किया निलंबित

रेप पीड़िता के पिता की गोली मारकर हत्या, आईजी ने पुलिस अधिकारियों को किया निलंबित

by admin

फिरोजाबाद। रेप पीड़िता के पिता की गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद आईजी आगरा ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। आईजी आगरा सतीश ए गणेश मंगलवार को फिरोजाबाद पहुंच गए। उन्होंने इस पूरी घटना की जानकारी लेते हुए हत्यारोपी पर 15 हजार से बढ़ाकर 50 हजार का ईनाम घोषित कर दिया। इस पूरे मामले में लापरवाही बरतने वाले दो इंस्पेक्टर और एक चौकी इंचार्ज को एसएसपी द्वारा सस्पेंड कर दिया गया है। हत्यारोपी को पकड़ने के लिए एसएसपी द्वारा पांच टीम गठित की गई हैं।

मामला फिरोजाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र का है। बताया जाता है कि मृतक देर रात को बाजार से घर लौट रहा था। गली में पहुंचते ही उस पर बाइक सवार दो लोगों ने तमंचे से फायरिंग कर दी। गोली लगते ही वो लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया और हमलावर भाग निकले। गोली की आवाज सुन आसपास के लोग दौड़े और मौके पर पड़े अधेड़ के घरवालों को सूचना दी। घरवालों ने घायल को हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिवारीजनों ने आरोप लगाया कि मृतक की बेटी के साथ अगस्त 2019 में शिकोहाबाद निवासी आचमन उपाध्याय ने बंधक बनाकर रेप किया था। उसका मुकदमा चल रहा है। अधेड़ पिता इस मामले की पैरवी कर रहा था। इस पर कई बार उन्हें धमकी भी मिली थी। वहीं पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी पर ईनाम घोषित है। उसके घर की कुर्की हो चुकी है। उसे पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है।

आईजी ए सतीश गणेश ने बताया कि पुलिस कर्मियों की लापरवाही के चलते समय से कार्रवाई नहीं की गई। इस पर एसएसपी ने दो इंस्पेक्टर और चौकी इंचार्ज के विरुद्ध कार्रवाई की है। हत्यारोपी पर 15 की जगह 50 हजार का ईनाम घोषित किया गया है। पूरे मामले की जानकारी कर ली गई है। इस पर एसएसपी स्वयं नजर बनाए हुए हैं। जल्द ही इस घटना के मुख्य आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।

Related Articles