आगरा (19 May 2022 Agra News)। शरीर में हल्का दर्द होने पर भी अगर आप पेन किलर ले रहे हैं तो सावधान हो जाइए। आपको लग सकती हैं ये बड़ी बीमारियां।
आमतौर पर शरीर में हल्का दर्द होने पर हम तुरंत ही पेन किलर दवाओं का इस्तेमाल करते हैं। इससे कुछ समय के लिए तो राहत मिल जाती है लेकिन शरीर को बड़ा नुकसान होता है। धीरे—धीरे हमें इसकी आदत पड़ जाती है और शरीर में साइड इफेक्ट होने लगते हैं। जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. एके अग्रवाल का कहना है कि अधिक समय तक पेनकिलर का इस्तेमाल आपके शरीर के लिए अत्यधिक नुकसानदायक हैं इससे आपके गुर्दे खराब हो सकते हैं।
इन पर करता है असर
सीएमएस डॉ. एके अग्रवाल ने बताया कि पेन किलर के अत्यधिक सेवन से किडनी, लिवर और हार्ट समेत आपके शरीर के कई अंगों पर इसका दुष्प्रभाव पड़ता है। आपकी किडनी और लिवर खराब हो सकते हैं। आपको दिल का दौरा भी पड़ सकता है। इसलिए ये बेहद जरूरी है कि आप अपने डॉक्टर की सलाह के बाद बेहद कम मात्रा में ही इन पेन किलर का इस्तेमाल करें।
जरुरत से ज्यादा पेन किलर्स का इस्तेमाल हो सकता है घातक
उन्होंने बताया कि जरूरत से ज्यादा पेनकिलर्स आपके लिए घातक साबित हो सकती है। इससे आपकी किडनी और लिवर खराब हो सकता है। साथ ही आप अन्य बीमारियों का शिकार भी हो सकते हैं, जितना आप पेन किलर टेबलेट को अवार्ड कर सकते हैं उतना अवॉइड करना चाहिए।
इन स्थिति में जानलेवा हो सकता है पेन किलर का इस्तेमाल
यदि दर्द सहन करने लायक है तो ऐसी स्थिति में तुरंत पेनकिलर के इस्तेमाल से बचना चाहिए।
पेनकिलर लेने के बाद यदि आपके पेट में दर्द शुरू हो जाता है तो आपको तुरंत इसका इस्तेमाल बंद कर देना चाहिए और डॉक्टर के पास जाना चाहिए।
प्रेग्नेंसी के दौरान पेनकिलर का इस्तेमाल खतरनाक साबित हो सकता है। हालांकि इस दौरान पैरासिटामोल का सेवन सुरक्षित होता है।
यदि आपको हार्ट की समस्या है तो आपको डॉक्टर की सलाह के बिना कोई पेन किलर नहीं लेनी चाहिए।
बीपी, डायबीटीज और किडनी के मरीजों को भी बिना डॉक्टर के परामर्श के इन पेन किलर्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
आपको कभी भी खली पेट पेन किलर्स का सेवन नहीं करना चाहिए। ऐसा करने पर आपकी किडनी, लिवर और पेट को नुकसान पहुंच सकता है।
इन बातों का रखें ध्यान
आप जो भी पेन किलर लें सबसे पहले उसके साइड इफेक्ट के बारे में जरूर पता करें। इसकी जानकारी दवा के रैपर या बॉटल पर लिखी होती है। कई पेन किलर्स जैसे इब्यूप्रोफेन Non-steroidal anti inflammatory drugs (NSAID) होते हैं। इनका ज्यादा सेवन आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। ये दवाएं आंतों को नुकसान पहुंचा सकती हैं साथ ही इसके ज्यादा सेवन से किडनी, हार्ट, बल्ड और लिवर से जुड़े इंफेक्शन हो सकते हैं।