Home » शिकायत पर सुनवाई न होने से बजाई भैंस के आगे बीन

शिकायत पर सुनवाई न होने से बजाई भैंस के आगे बीन

by pawan sharma

आगरा। देश के प्रतिष्ठित सेंट जोंस कॉलेज के प्राचार्य डॉ पीई जोजफ की अवैध नियुक्ति के विरोध में पूर्व छात्र नेता व अधिवक्ता मदन मोहन शर्मा का सेंट जोंस कॉलेज के गेट पर चल रहा क्रमिक अनशन थमने का नाम नही ले रहा है। यह धरना नोवे दिन भी जारी रहा। अवैध नियुक्ति के फर्जीवाडे के खुलासे और उन्हें हटाने की मांग के साथ शुरू किए गए क्रमिक अनशन के नौवें दिन अधिवक्ता व पूर्व छात्र नेता मदन मोहन शर्मा ने कॉलेज के गेट पर भैंस के आगे बिन बजाकर अपना विरोध जताया और कॉलेज प्राचार्य के खिलाफ मिली अनिमितताओं के आधार पर उन्हें प्रचार्य पद से हटाए जाने की मांग की।

आधिवक्ता मदन मोहन शर्मा ने बताया कि सेंट जोंस डिग्री कॉलेज के डॉ पीई जोजफ फर्जी दस्तावेज के माध्यम से प्राचार्य बन गए हैं, जिनके खिलाफ जांच भी हुई लेकिन उन्हें हटाया नही जा रहा है। ऐसा लगता है कि कॉलेज का मैनेजमेंट एक भैंस बन गया है और उसके आगे बिन बजाने के बाद भी उस पर कोई फर्क नही पड़ रहा है। मदनमोहन शर्मा का कहना है कि आज कॉलेज के गेट पर भैंस लाकर उसे प्रतीकात्मक कॉलेज का मैनेजमेंट मानकर उसके आगे बीन बजाकर विरोध प्रदर्शन किया गया है। अगर अभी भी कॉलेज प्रशासन ने कोई उचित कदम नही उठाया तो यह प्रदर्शन यूं ही जारी रहेगा।

अधिवक्ता मदन मोहन शर्मा ने बताया कि सेंट जोंस कॉलेज भ्रष्टाचार का गढ़ बन चुका है। कॉलेज में प्रवेश के नाम पर, निर्माण कार्य व अन्य माध्यमो से अवैध रूप से पैसा लिया जा रहा है जिसे बर्दाश्त नही किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Comment