Home » नींद नहीं हुई पूरी तो ड्राइवर ने ट्रेन चलाने से कर दिया मना, ढाई घंटे यात्री रहे परेशान

नींद नहीं हुई पूरी तो ड्राइवर ने ट्रेन चलाने से कर दिया मना, ढाई घंटे यात्री रहे परेशान

by admin
If the sleep was not complete, the driver refused to run the train, the passengers remained upset for two and a half hours

रेलवे से जुड़ी एक अजीबो-गरीब खबर सामने आई है। नींद पूरी न होने पर पैसेंजर ट्रेन के ड्राइवर ने ट्रेन चलाने से इनकार कर दिया। इससे करीब ढाई घंटे तक ट्रेन प्लेटफार्म पर खड़ी रही। सुनने में यह अजीब जरूर लग रहा है लेकिन यह हकीकत में हुआ है। करीब ढाई घंटे तक सवारियों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। नींद पूरी होने के बाद ही ड्राइवर ट्रेन को लेकर आगे बढ़ा।

यूपी के शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को अजीबो गरीब मामला सामने आया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बालामऊ पैसेंजर ट्रेन के ड्राइवर ने नींद पूरी न होने के कारण ट्रेन चलाने से इनकार कर दिया। अधिकारियों के कहने के बाद भी ड्राइवर सो गया, जिसके कारण यह ट्रेन करीब ढाई घंटे स्टेशन पर ही खड़ी रही। ढाई घंटे तक यात्रियों का इंतजार करना पड़ा, जिससे उन्हें काफी परेशानी हुई। बालामऊ से जो ड्राइवर ट्रेन लेकर आया था, उसे ही सुबह यह ट्रेन बालामऊ लेकर जानी थी। हालांकि रात को इतनी देर से आने के कारण चालक की नींद पूरी नहीं हुई तो उसने शुक्रवार की सुबह 7 बजे ट्रेन ले जाने से मना कर दिया।

शाहजहांपुर रेलवे अधीक्षक अमरेंद्र गौतम ने बताया, ”रोजा जंक्शन में रात्रि विश्राम के बाद सुबह यही ड्राइवर ट्रेन को वापस लेकर जाता है। रात्रि विश्राम पूरा न होने के कारण ट्रेन ड्राइवर ने सुबह ट्रेन ले जाने से मना कर दिया था, जब उसकी नींद पूरी हो गई तब वह ट्रेन लेकर गया।

Related Articles