Home » ‘भारत की धरती पर पैर रखूंगा, तब ख़त्म होगा कोरोना’

‘भारत की धरती पर पैर रखूंगा, तब ख़त्म होगा कोरोना’

by admin
'I will set foot on the soil of India, then Corona will end'

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें भगोड़े नित्यानंद ने दावा किया है कि जब वह भारत की धरती पर पैर रखेंगे तब कोरोना समाप्त होगा। दरअसल वीडियो में नित्यानंद का एक श्रद्धालु सवाल पूछता है कि भारत से कोरोना कब जाएगा। इसका जवाब देते हुए नित्यानंद ने कहा कि देवी अम्मान उसके आध्यात्मिक शरीर में प्रवेश कर चुकी हैं। इसलिए कोरोना भारत से तब समाप्त होगा जब वह भारत भूमि पर अपने कदम रखेगा।

वहीं भगोड़े नित्यानंद के आजीबोगरीब दावे कि कहीं खिल्ली उड़ रही है तो कहीं इस दावे की सत्यता जानने के लिए लोग इच्छुक हैं लेकिन अगर भगोड़े नित्यानंद की बात की जाए तो नित्यानंद यौन उत्पीड़न के मामले का आरोपी है‌ और सन 2019 में भारत छोड़कर फरार हो गया था। इसके बाद से नित्यानंद दावा करता है कि उसने एक वर्चुअल द्वीप की स्थापना की है, जिसका नाम कैलाशा है। खास बात यह है कि नित्यानंद का यह आईलैंड इक्वाडोर के तट के पास बताया जाता है और नित्यानंद कैलाशा को राष्ट्र बनाने के लिए संयुक्त राष्ट्र से अपील भी कर चुका है। हालांकि संयुक्त राष्ट्र ने उसकी बात का जवाब नहीं दिया है।

बता दें कि स्वघोषित संत नित्यानंद ने भारत में बढ़ते कोरोनावायरस के मद्देनजर 19 अप्रैल को कैलाशा द्वीप पर आने वाले भारतीय श्रद्धालुओं के आने पर प्रतिबंध लगा दिया था वहीं इस दौरान कैलाशा के स्वघोषित संत ने यूरोपियन यूनियन ब्राजील और मलेशिया से आने वाले श्रद्धालुओं पर भी रोक लगाई थी।

Related Articles