Home » आगरा की सड़कों पर उतरे सैकड़ों पहलवान, जानिये क्यों

आगरा की सड़कों पर उतरे सैकड़ों पहलवान, जानिये क्यों

by pawan sharma

आगरा। कुश्ती के महादंगल के लिए शहर तैयार है। इसका नज़ारा देखने को मिला महात्मा गांधी मार्ग पर, जब सुभाष पार्क से शहीद स्मारक तक आमंत्रण यात्रा में शामिल हुए शहर के पहलवानों के साथ प्रमुख समाजसेवी व खिलाड़ी दिखे। आगरा महोत्सव के अंतर्गत हो रहे भारत केसरी कुश्ती के महादंगल की आमंत्रण यात्रा को क्षेत्रीय कीड़ा अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखा कर शुभारम्भ किया। भारतीय कुश्ती महासंघ के तत्वाधान में आगरा महोत्सव में भारत केसरी कुश्ती के महादंगल का आयोजन जीआईसी मैदान पर 27 से 29 अक्टूबर तक जीआईसी मैदान पर आयोजित होगा।

अंतराष्ट्रीय कोच नेत्रपाल के नेतृत्व में महादंगल के लिए शहर व ग्रामीण पहलवानो में खासा जोश नज़र आया। भारत केसरी के संयोजक केशव अग्रवाल ने बताया कि आगरा में 52 साल के बाद इतनी बडे स्तर पर दंगल का आयोजन किया जा रहा है जिसमे सभी राज्यों के मान्यता प्राप्त पहलवान हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम कोषाध्यक्ष गौरव बंसल ने बताया कि ये दंगल भारतीय कुश्ती संध का अधिकृत दंगल होगा। उद्धाटन मुख्य अतिथि अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कर्नल राजवर्धन सिंह राठौर युवा एवं खेल मंत्री करेंगे। प्रमुख खिलाड़यों में सुशील सिंह, नरसिंह यादव, गीता फोगाट, बजरंग कुमार आदि मौजूद रहेंगे।

इस मौके पर मौजूद रहे बने सिंह पहलवान, भारत केसरी हरिकेश पहलवान, राजकुमार चाहर, मिडिया प्रभारी विमल कुमार, लाला सुरेंद्र सिंह, बंटी ग्रोवर, एमडी खान, परुषोतम पहलवान, राजकुमार चाहर, दिनेश पहलवान, अज्जो पहलवान, अनीस पहलवान, मनीष अग्रवाल, पीपी सिंह चौहान, शकुन बंसल, अनूप अग्रवाल, मुकेश नेचुरल, अलोक जैन, मुनेंद्र जादौन आदि ने आमंत्रण यात्रा में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और शहरवासियों को कुश्ती के महादंगल देखने को आमंत्रित किया।

Related Articles

Leave a Comment