Agra. देहतोरा में एडीए द्वारा अतिक्रमण के नाम पर ढहाए गए हनुमान मंदिर का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। अखिल भारत हिंदू महासभा ने प्रदर्शन कर एडीए को ज्ञापन सौंपकर 72 घंटे के अंदर मंदिर निर्माण कराये जाने की मांग की थी और 72 घंटे मंदिर निर्माण न होने पर बोदला चौराहे से प्राचीन हनुमान मंदिर तक पदयात्रा एवं अतिक्रमण कर रही मजारों को हटाने की चेतावनी दी थी। महासभा द्वारा दिए गए 72 घंटे के अंदर मंदिर का निर्माण कार्य शुरू न होने से आक्रोशित अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारी सोमवार को तय कार्यक्रम के अनुसार बोदला चौराहे पर पहुंच गए, बोदल चौराहे पर काफी संख्या में कार्यकर्ताओं का जमावड़ा जुटने लगा।
जैसे ही हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने बोला चौराहे से देहतोरा हनुमान मंदिर की ओर पैदल कुछ किया तो भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया और सभी कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने से रोक दिया गया। पुलिस की इस कार्रवाई को देख हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी शुरू कर दी तो वहीं रोड पर प्रदर्शन शुरू कर दिया। हिंदूवादी संगठन अखिल भारत हिन्दू महासभा के पदाधिकारी मांग करने लगे कि मूर्ति जो एडीए ने ज़ब्त की है वह तत्काल दिलाई जाए और मंदिर का निर्माण शुरू किया जाए। इस प्रदर्शन के दौरान हिन्दूवादियों ने रोड पर अतिक्रमण कर रही मजारों को तोड़ने की मांग उठाई।
प्रदर्शन की सूचना पर एसडीएम भी मौके पर पहुँचे और सभी को समझा बुझाकर शांत किया, आश्वासन दिया गया की मूर्ति आपको कल 12:00 बजे तक मिल जाएगी लेकिन इसके बावजूद कार्यकर्ताओं का आक्रोश बढ़ गया।
हजारों कार्यकर्ताओं का जनसमूह जय श्रीराम के नारे के साथ मंदिर पहुंच गया। जहां पर सभी ने धरना दिया और मंदिर पर बुलडोजर चलाने वाली प्रशासनिक अधिकारी गरिमा सिंह के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। धर्मेंद्र शर्मा ने अपना सिर मुड़वाया और पिंडदान किया। पंडित मनीष शर्मा पंडित सुभाष नंद महाराज ने आत्मा की शांति के लिए मंत्रों का उच्चारण किया।
उसके बाद कार्यकर्ताओं ने वाहन रैली निकालते हुए आगरा कॉलेज के सामने जो मजार है, उसको तोड़ने का संदेश दिया जिसकी सूचना पर पूरे जिले में हड़कंप मच गया। कार्यकर्ता मोटरसाइकिलों से आगरा कॉलेज एमजी रोड की ओर जाने लगे। पूरे जिले का प्रशासन आगरा कॉलेज के सामने पहुंच गया। उसके बाद कार्यकर्ताओं को सीओ कोतवाली, सीओ सदर, एसपी हरीपर्वत ने पंचकुइयां चौराहे पर रोक लिया। बड़ी तकरार के बाद कार्यकर्ताओं से ज्ञापन लेने के बाद आश्वासन दिया कि कल आपको हनुमान जी की मूर्ति से एडीए वापस मिल जाएगी और अतिक्रमण कर रही मजारों पर भी जल्दी कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान हिंदू भाइयों ने दो टूक शब्दों में कहा कि अगर उनकी मांगों पर प्रशासन ने जल्द कार्यवाही नहीं की और मांगों को पूरा नहीं किया तो हिंदूवादी एक बार फिर उग्र आंदोलन करने को तैयार होंगे। रोड पर जो मजार अतिक्रमण कर रही हैं उन्हें तोड़ने का काम करेंगे।