Home » दो फैक्ट्री में लगी विकराल आग, दमकल कर्मियों के छूटे पसीने, हुआ बड़ा नुक़सान

दो फैक्ट्री में लगी विकराल आग, दमकल कर्मियों के छूटे पसीने, हुआ बड़ा नुक़सान

by admin
Huge fire in two factories, sweat left by fire brigade, major damage

Firojabad. दक्षिण कोतवाली के औद्योगिक क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब एक फैक्ट्री में अचानक से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और फैक्ट्री धू-धू कर जलने लगी। घटना की सूचना तुरंत पुलिस और फायर विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के क्षेत्र को खाली कराया तो वहीं मौके पर पहुंची दमकल कर्मचारियों ने आग बुझाना शुरू कर दिया। लेकिन आग इतनी भीषण थी कि उसने पास की एक फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया और दोनों फैक्ट्रियों में विकराल आग लगने लगी।

घटना दक्षिण कोतवाली के औद्योगिक क्षेत्र की है। बताया जाता है कि रविवार दोपहर करीब 12 बजे ऑनलाइन शॉपिंग करने वाली फैक्ट्री ओजीवा में आग की लपटें उठती देखी गई। फैक्ट्री में आग की लपटे देख कर्मचारियों में हड़कंप मच गया और लोगों ने जान बचाने के लिए बाहर की ओर दौड़ लगाई। इस दौरान फैक्ट्री में मालिक सुगंध गुप्ता और लगभग 5 दर्जन से अधिक कर्मचारी मौजूद थे। देखते ही देखते आग की लपटों ने विकराल रूप धारण कर लिया। फैक्ट्री में भीषण आग लगने से क्षेत्र में खलबली मच गई। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों को मौके से हटाया। सूचना पर दमकल मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए लेकिन आग भीषण होने के कारण आसपास की फायर बिग्रेड को भी बुलाना पड़ा। ओजीवा फैक्ट्री में आग बुझाने के प्रयासों के बीच आग की लपटों ने पड़ोस की सिम्पो प्रिंट बैंक इंडस्ट्रीज फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। यह फैक्ट्री गत्ते की पैकिंग की थी जिसके चलते आग और तेजी के साथ फैल गयी। दोनों फैक्ट्रियों में लगी आग के चलते आसमान में काले काले बादल छा गए और आग का धुआं उठने लगा।

अथक प्रयास के बाद भी दमकल विभाग के कर्मचारी आग पर काबू पाने में सफल नहीं हो सके। हवा के साथ आग फैलती जा रही थी। जिसको लेकर अधिकारियों के भी हाथ पैर फूल गए। आग पर काबू पाने के लिए नगर निगम द्वारा टैंकरों से सप्लाई भेजी गई। इस सूचना पर एसएसपी, एसपी सिटी सहित कई थानों का पुलिसबल भी मौके पर पहुंच गया।

खबर लिखे जाने तक आग पर काबू पाने का प्रयास चल रहा था। मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारियों ने बताया कि दो फैक्ट्रियों में आग लगी है। एक फैक्ट्री में आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन गत्ते और पैकिंग के सामान की फैक्ट्री में पूरी तरह से आग बुझाने में थोड़ा सा समय अभी और लगेगा। फायर विभाग के कर्मचारी पूरी मुस्तैदी के साथ जुटे हुए हैं। सुगंध गुप्ता, नीरज जैन इन दोनों का बड़ा नुकसान हुआ है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला शार्ट सर्किट से आग लगने का बताया जा रहा है लेकिन इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है जिसके बाद आग लगने के कारण स्पष्ट हो पाएंगे।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles