Agra. बीती रात अज्ञात चोरों ने ज्वेलर्स की दुकान को अपना निशाना बनाया। अज्ञात चोरों ने दुकान की छत काटी और चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। सोने चांदी के आभूषणों के साथ साथ दुकान के लगें सीसीटीवी कैमरे और उसके डीवीआर को भी ले गए। सुबह दुकान में चोरी की जानकारी हुई तो दुकान स्वामी के होश उड़ गए। पीड़ित ज्वेलर्स ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गयी और जांच पड़ताल शुरू कर दी।
घटना थाना इरादत नगर क्षेत्र के गढ़ी अहीर की है। गांव में श्याम वर्मा पुत्र पदम चंद वर्मा निवासी ब्रथला की आभूषणों की दुकान है। बीती रात अज्ञात चोरों ने दुकान की छत को काटा और बेखौफ होकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। अज्ञात चोरों ने बेखौफ होकर अलमारी को तोड़ा और उसमें रखे लगभग 200 ग्राम सोना व 15 किलो चांदी चुराए और पुलिस से बचने के लिए दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे व उसके डीवीआर को भी ले गए।
घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी। पुलिस ने पूरे मामले की गहनता से जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं लोगों से पूछताछ भी की जा रही है जिससे इस मामले का जल्द से जल्द खुलासा हो सके।
अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…
https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9