Agra. महिलाओं को विशेष रूप से सम्मान देने के लिए पूरे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर इस दिवस पर उनकी भी लंबित मांगो की सुनवाई हो सके इसीलिए आंगनबाड़ी महिला कार्यकर्ताओं ने पेंशन, भत्ता व वेतन वृद्धि की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया। जिला मुख्यालय के मुख्य गेट से नारेबाजी करती हुई आंगनबाड़ी महिला कार्यकर्ता जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंची। आगनबाड़ी महिला कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन की सूचना मिलते ही जिला अधिकारी कार्यालय में मौजूद प्रशासनिक अधिकारी बाहर निकल कर आए और आंगनबाड़ी महिला कार्यकर्ताओं की बातों को सुना। आंगनबाड़ी महिला कार्यकर्ताओं ने उन्हें अपनी मांगों से रूबरू कराया और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा।

आंगनबाड़ी महिला कार्यकर्ताओं ने बताया कि काफी समय से उनकी पेंशन भत्ता व वेतन वृद्धि की मांग चली आ रही है लेकिन अभी तक इन मांगों पर कोई सुनवाई नहीं हुई है।आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस है तो इस दिवस पर ज्ञापन सौंप कर उम्मीद की जा रही है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री इस दिवस की गरिमा को रखते हुए उनके ज्ञापन पर ध्यान देंगे।
फिलहाल आंगनबाड़ी महिला कार्यकर्ताओं ने साफ कर दिया है कि अगर इस बार भी उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया तो वह लखनऊ कूच करेंगी और लखनऊ में विशाल प्रदर्शन किया जाएगा।
अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…
https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9