Home » ‘पढ़ना चाहती हूं, जबरदस्ती कराई जा रही है शादी’, मौके पर पहुंची पुलिस तो मच गया हड़कंप

‘पढ़ना चाहती हूं, जबरदस्ती कराई जा रही है शादी’, मौके पर पहुंची पुलिस तो मच गया हड़कंप

by admin
'I want to study, marriage is being forced', the police reached the spot and stirred up

Agra. बिना मर्जी के एक नाबालिग किशोरी की शादी कराई जा रही है। इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर लोगों में हड़कंप मच गया। बराती भी इधर-उधर होने लगे। पुलिस ने नाबालिग लड़की से बातचीत की तो पता चला कि चाइल्ड लाइन संस्था को जो जानकारी मिली थी, वह सही थी। नाबालिग की जबरन शादी कराई जा रही है। इसके बाद पुलिस ने कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया तो बारात बैरंग लौट गई। वहीं दुल्हन बनी किशोरी को आशा ज्योति केंद्र भेज दिया गया।

मामला थाना एत्माद्दौला क्षेत्र यमुनापार का है। बताया जाता है कि चाइल्ड लाइन संस्था को सूचना मिली थी एक नाबालिग किशोरी का उसकी मर्जी के खिलाफ विवाह करवाया जा रहा है। चाइल्ड लाइन आगरा समन्वयक रितु वर्मा और असलम खान एएचटीयू टीम के साथ मौके पर पहुँच गए। उस समय बालिका की वरमाला समारोह चल रहा था। पुलिस व चाइल्ड लाइन की समंवयक ने किशोरी से वार्ता की तो उसने बताया कि वह शादी नहीं करना चाहती। उसकी शादी जबरदस्ती करवाई जा रही है। बालिका के इस बयान पर पुलिस हरकत में आई और कार्रवाई करने में जुट गई।

'I want to study, marriage is being forced', the police reached the spot and stirred up

पुलिस ने बताया कि किशोरी हैदराबाद की निवासी है। उसके परिजन आगरा शादी करने आए थे। अलीगढ़ के युवक से शादी तय की गई थी, बारात आई थी। प्रकाश नगर में शादी पूरे इंतजाम किए गए थे। रात करीब 8:30 बजे मानव तस्करी निरोधक थाना प्रभारी कमल सुल्ताना ने छापा मारा। जब पुलिस पहुंची तो वहां वरमाला चल रही थी। पुलिस को देखते ही दुल्हन पक्ष के होश उड़ गए कि पुलिस यहां कैसे पहुंची।

किशोरी ने पुलिस को बताया कि पिछले साल अगस्त में उसकी मां का देहांत हो गया था। उसकी बड़ी बहन यमुना पार इलाके में ससुराल है। नवंबर में उसे अपने साथ ले आई। पिता भी चाहते थे कि उसकी शादी हो जाए, मैंने रिश्ता तय कर दिया लेकिन वह पढ़ना चाहती थी।

पुलिस ने बताया कि किशोरी ने ही अपने किसी पहचान वाले से चाइल्ड लाइन में शिकायत कराई थी जिसके बाद चाइल्डलाइन ने पुलिस को सूचना दी गयी ताकि नाबालिग के विवाह को रोका जा सका।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles