Home » आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा, एक की मौत, कई घायल

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा, एक की मौत, कई घायल

by admin
Horrific road accident on Agra-Lucknow Expressway, one dead, many injured

आगरा। कोहरे ने एक बार फिर कहर बरपाया है। आज सुबह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हुए हैं। कोहरे के कारण आगे चल रहे ट्रक से टकरा कर उसमें कार फंस गई। हादसा इतना भयानक था कि ट्रक में फंसी कार काफी दूर तक घिसटती चली गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया है। उनके परिजनों को भी इस मामले में जानकारी दे दी गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कार में अजय जादौन और उनके पिता रामसरन निवासी गढ़ी रामपाल थाना शमशाबाद (आगरा) उनकी भाभी बीनू , बहन ज्योति तथा उनकी बच्ची माही सवार थी। कार सवार इटावा के बिधूना से आगरा लौट रहे थे। फतेहाबाद क्षेत्र में 36 माइलस्टोन के पास घने कोहरे के कारण एक्सप्रेसवे पर आगे चल रहे ट्रक से उनकी कार टकराने के बाद उसमें फंस गई। ट्रक तेज रफ्तार में चल रहा था, जिसके कारण ट्रक कार को घसीटता हुआ ले गया। कार में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई।

सूचना मिलने पर स्थानीय लोग और पुलिस पहुंची, जिन्होंने घायलों को अस्पताल भिजवाया है। घायलों को अस्पताल भिजवाने के बाद पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना दी है। जानकारी मिलते ही कोहराम मच गया है। परिजन भी आगरा पहुंच चुके हैं।

Related Articles