आगरा। बुधवार सुबह आगरा-कानपुर हाईवे पर सिरसागंज क्षेत्र में एक भीषण हादसा हो गया। हादसे में कार सवार मां-बेटी और कार चला रहे युवक ने दम तोड़ दिया। हादसा इतना भयानक था कि उसकी आवाज दूर-दूर तक गई। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोग और पुलिस ने बमुश्किल शवों को गाड़ी से बाहर निकाला। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही उनके परिजनों को भी सूचना दे दी गई है।
जानकारी के अनुसार कानपुर की तरफ जा रही तेज रफ्तार वैगन आर कार को किसी वाहन ने टक्कर मारी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर पलट गई। हाथी की आवाज सुनकर मौके पर स्थानीय लोग और पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने जब तक कार सवारों को निकाला तीनों की मौत हो चुकी थी। शवों की शिनाख्त 42 वर्षीय आशा पत्नी शिव करन सिंह निवासी ब्लड बैंक के पास बर्रा कानपुर , उनकी 22 वर्षीय बेटी हेमा और पड़ोसी ललित पुत्र अयोध्या प्रसाद के रूप में हुई है। तीनों ही कानपुर के रहने वाले थे।
इंस्पेक्टर आजाद सिंह ने परिजनों द्वारा दी गई जानकारी के हवाले से बताया कि महिला अपनी बेटी साथ जयपुर रिश्तेदारी में गई थी। कार पड़ोस में रहने वाला ललित चला रहा था। तीनों रात को जयपुर से निकले थे। रास्ते में किसी वाहन ने टक्कर मारी है। परिवार वालों को जानकारी दे दी गई हैं। वहीं इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है।