Home » आगरा में विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तवीरों का किया सम्मान

आगरा में विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तवीरों का किया सम्मान

by admin
Honored blood heroes on World Blood Donor Day in Agra

आगरा। न्यू लोक सेवा हॉस्पिटल में विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तवीरों का किया सम्मान।

विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय श्रमिक कामगार कर्मचारी महासंघ द्वारा न्यू लोक सेवा हॉस्पिटल में रक्तदान पर विचार गोष्ठी व रक्तवीरों का सम्मान समारोह आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. मुकेश गोयल नव निर्वाचित आईएमए के अध्यक्ष, अतिन जैन जीवन रक्षक सोसायटी के अध्यक्ष, आईएमए आगरा सचिव डॉक्टर पंकज नगायच, आगरा चिकित्सा प्रकोष्ठ सीता नगर के सचिव डॉक्टर रिंकू अग्रवाल व भारतीय श्रमिक कामगार कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष वीके मित्तल, प्रदेश अध्यक्ष आशीष शर्मा ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष माल्यार्पण कर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।#agranews

रक्तदान के फायदे बताए
कार्यक्रम में लोगों को रक्तदान के फायदे व रक्तदान करने के प्रति जागरूक किया गया। इसी क्रम में जिन लोगों ने रक्तदान के प्रति समाज को जागरूक बनाया और जरूरत पड़ने पर रक्तदान कर मरीजों को जीवन दान देने का कार्य किया ऐसे रक्तवीरों का माल्यार्पण कर उन्हें सम्मानित किया गया। जिलाध्यक्ष वीके मित्तल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है, आपके द्वारा किया गया एक रक्तदान तीन लोगों की जान बचा सकता है।

ये रहे मौजूद
कार्यक्रम के दौरान अनिल कुमार जैन, प्रमोद कुमार गोयल, अनूप वार्ष्णेय, प्रवीण चौहान, मनीष अग्रवाल, तन्मय अग्रवाल, गगन अग्रवाल, निपुण अग्रवाल, सविता बंसल, पुष्पेंद्र अग्रवाल, निखिल बंसल, रोहित गोयल, शिल्पा वर्मा, डॉक्टर अमित अग्रवाल, डॉक्टर रिंकी अग्रवाल, डॉक्टर रश्मि कपूर आदि उपस्थित रहे।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/Bd1V2ia1YGyCMbk8QApuWF

Related Articles

Leave a Comment