Home » सूने घर को बनाया निशाना, लाखों की हुई चोरी

सूने घर को बनाया निशाना, लाखों की हुई चोरी

by pawan sharma

आगरा। लोहामंडी थाना क्षेत्र के राजनगर में बीती रात अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देकर हड़कंप मचा दिया। सूना घर पाकर अज्ञात चोरों ने जूता व्यापारी के घर को अपना निशाना बनाया। बैखोफ होकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया और नगदी सहित लाखो रुपये के सोने चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए। चोरी की जानकारी होते ही जूता व्यापारी घर पहुँचा और इसकी जानकारी क्षेत्रीय पुलिस को भी दी।

पीड़ित जूता व्यापारी कासिम ने बताया कि मंगलवार को वो अपने चचेरे भाई की शादी में शामिल होने के लिए परिवार के साथ मथुरा गये हुए थे तभी घर को सूना पाकर अज्ञात चोरों ने इस वारदात को अंजाम दे दिया। चोरी की सूचना परिवार के मुखिया के सुबह घर पर आने पर हुई जब उन्होंने घर के मैन दरवाजे का ताला टूटा देखा। अंदर घर के सभी कमरों के ताले टूटे हुए थे। अलमारी का पूरा सामान बिखरा हुआ था। इस वारदात की जानकारी तुरंत क्षेत्रीय पुलिस को दे दी है।

पीड़ित जूता व्यापारी कासिम ने बताया कि अज्ञात चोर घर मे रखी हुई नगदी और लाखों रुपये के सोने चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए है। फिलहाल पीड़ित ने पुलिस से इस मामले की खुलासे की मांग की है लेकिन देखना होगा कि पुलिस इस मामले को कब तक खुलासा कर पाती है।

Related Articles

Leave a Comment