Home » गृह मंत्रालय ने बढ़ाई लॉकडाउन की अवधि, 17 मई तक रहेगा लॉकडाउन

गृह मंत्रालय ने बढ़ाई लॉकडाउन की अवधि, 17 मई तक रहेगा लॉकडाउन

by admin

देशभर में कोरोना के लगातार आंकड़े बढ़ रहे हैं जिस पर पूरी तरह से लगाम लगाने के लिए गृह मंत्रालय ने तीसरे लॉक डाउन की घोषणा करते हुए 2 हफ्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया है। यह लॉक डाउन 4 मई से लेकर 17 मई तक प्रभावी रहेगा। हालांकि इसी बीच केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा आवश्यक समझते हुए कुछ सुविधाओं को शुरू किया गया है।

बताते चलें कि सरकार ने लॉकडाउन के मद्देनजर अलग-अलग जगहों पर फंसे मजदूरों और छात्रों को निकालने के लिए विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया था।इस अवधि में विभिन्न गतिविधियों को चलाने के लए गृह मंत्रालय ने नए दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं, जो देश के जिलों को कोरोना के बढ़ते खतरे के अनुसार रेड, ऑरेंज और ग्रीन क्षेत्रों में बांटने के आधार पर किया गया है। सरकार ने कहा कि ग्रीन और ऑरेंज जोन में आने वाले जिलों को कई तरह की रियायतें भी मिलेंगी।

Related Articles