Agra. आए दिन खनन माफियाओं को खनन रोकने और खनन से भरे हुई गाड़ियों को चेक करने के दौरान जो घटनाएं सामने आई हैं, वह किसी से छुपी नहीं है। ताजा घटनाक्रम सदर थाना क्षेत्र के प्रतापपुर चौराहे का है जहां गिट्टी से भरे हुए ट्रक को चेकिंग के लिए रोकने का प्रयास किया गया तो ट्रक चालक ने खनन विभाग की गाड़ी को ही अपना निशाना बना दिया। ट्रक चालक ने बोलेरो गाड़ी को टक्कर मारी जिससे चालक गंभीर रूप से घायल हुआ तो होमगार्ड को भी मामूली से चोटें आई हैं, इस मामले में सदर थाने में तहरीर दी गई है।
मामला शनिवार रात का बताया जा रहा है। अवैध खनन के वाहनों की चेकिंग के लिए खनन विभाग की गाड़ी घूम रही थी। इस गाड़ी में वाहन चालक सहित तीन होमगार्ड गजाधर सिंह विजेंद्र सिंह पुत्र सिंह मौजूद थे। लगभग 11:15 बजे करीब सदर थाना क्षेत्र में गिट्टी से भरा हुआ ट्रक निकला जिसके पीछे नंबर प्लेट नहीं थी लेकिन ट्रक के एक साइड पर वीर गुर्जर व दूसरे साइड पर बी एस कसाना लिखा था। इस ट्रक को रोकने का प्रयास किया गया तो MP07 C.G.6447 नंबर की महिंद्रा कंपनी की सफेद कलर की कार आगे आ गयी जिसमें कुछ लोग बैठे हुए थे। जो रेकी करने का काम कर रहे थे। जैसे ही ट्रक को रोकने का प्रयास किया तो महिंद्रा गाड़ी में सवार लोगों ने गाड़ी को आगे लगा दिया और ट्रक को भगवानने का प्रयास किया। जब महिंद्रा गाड़ी को ओवरटेक करके प्रतापपुरा चौराहे के निकट आगे जाकर ट्रक को रोका गया तो ट्रक चालक ने गाड़ी को नहीं रोका बल्कि उनकी गाड़ी में टक्कर मारकर फरार हो गया। इस घटना से बोलेरो गाड़ी के तीनो टायर फट गए और ड्राइवर को गंभीर चोटें आई हैं।
इस घटना के बाद बोलेरो में सवार खनिज विभाग के कर्मचारियों ने सदर थाना में तहरीर दी है। ट्रक चालक के साथ साथ महिंद्रा कार चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…
https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9