Home » एटा के पूर्व विधायक समेत दो सपा नेताओं की हिस्ट्रीशीट थाने से गायब

एटा के पूर्व विधायक समेत दो सपा नेताओं की हिस्ट्रीशीट थाने से गायब

by admin
History sheet of two SP leaders including former Etah MLA missing from police station

आगरा। एटा के पूर्व विधायक समेत दो सपा नेताओं की हिस्ट्रीशीट थाने से गायब। मुंशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज।

रामेश्वर सिंह यादव एटा के अलीगंज से पूर्व विधायक हैं। उनके भाई जैथरा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख रामनाथ यादव हैं। दोनों पर ही कई मुकदमे दर्ज हैं। इन दोनों की ही हिस्ट्रीशीट थाना जसरथपुर से गायब हो गई है।

ऐसे खुला मामला
अलीगंज के सीओ राजकुमार ने बताया कि दोनों की हिस्ट्रीशीट साल 2013—14 में तैयार की गई थी। दोनों पर थाना जसरथपुर में कई मुकदमे दर्ज हैं। साल 2020 में एक मामले में हिस्ट्रीशीट की जरूरत पड़ी। जब उसे देखा गया तो वह नहीं मिली। इसके बाद पत्र भेजे गए, इसके बाद भी हिस्ट्रीशीट का पता नहीं चला। इसके बाद जांच की गई। उनके अनुसार, तब पता चला कि 2014 में उस समय थाने पर मुंशी रामवीर तैनात थे। अब मुंशी रामवीर हाथरस जिले की पुलिस लाइन में हैं। इस मामले में जसरथपुर थाना प्रभारी ने तत्कालीन मुंशी रामवीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/Bd1V2ia1YGyCMbk8QApuWF

Related Articles