Agra. पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने का एक और वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले हिंदुवादी संगठन के लोग है जिसके कारण यह वीडियो सुर्खियों में है। कांग्रेस नेताओं ने इस वायरल वीडियो को मुद्दा बनाकर भाजपा सरकार पर हमला बोलना शुरू कर दिया है।
ट्वीट ने बढ़ाई राजनीतिक हलचल
पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाला वायरल हो रहा वीडियो हिंदुवादी संगठन राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का बताया जा रहा है। इस वीडियो में हिंदुवादी नेता पहले जोरशोर के साथ पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे है। इस वीडियो को लेकर कांग्रेस नेता अमित सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ और डीजीपी यूपी को ट्वीट करते हुए कार्यवाई की मांग की है। उन्होंने लिखा है कि ‘#आगरा में “अवतार सिंह” बजरंग दल का नेता खुलेआम पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहा है, मैं माननीय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री @myogiadityanath से निवेदन करूंगा कि तत्काल देशद्रोही जैसी संगीन धाराओं में गिरफ्तार किया जाए @dgpup’
कश्मीरी छात्रों पर हुई थी कार्यवाई
कुछ दिन पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के जीतने पर आरबीएस बिचपुरी कैम्पस के तीन कश्मीरी छात्रों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए थे। तीनों कश्मीरी छात्रों को राजद्रोह जैसी संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है। इसलिए हिंदूवादियों का पाकिस्तान जिंदाबाद के वायरल वीडियो तूल पकड़ रहा है।
न्यू आगरा में दी गयी तहरीर
भगवा धारियों के पाकिस्तान जिंदाबाद के वायरल वीडियो से राजनैतिक चर्चाओं का बाज़ार गर्म हो गया है। इन हिंदूवादियों पर मुकदमा दर्ज हो इसके लिए एनएसयूआई के विलाल अहमद और एडवोकेट उस्मान ने न्यू आगरा थाने में तहरीर दी है जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
वायरल वीडियो डबिंग है
सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रही वीडियो को लेकर राष्ट्रीय बजरंग दल के एक बड़े नेता का कहना है कि जो वीडियो वायरल हो रहा है वह एक राजनीतिक साजिश है। उसे डबिंग करके बनाया गया, फिर उसे संगठन को बदनाम करने के लिए वायरल किया गया है।