आगरा। जिला मुख्यालय पर एसएसपी कार्यालय पर मौजूद एक महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा चला। महिला के हाई वोल्टेज ड्रामे से एसएसपी कार्यालय पर मौजूद पुलिस कर्मचारियों के हाथ पांव फूल गए। हाई वोल्टेज ड्रामा करने वाली महिला का आरोप था कि उसके पति को बेवज़ह कोतवाली पुलिस ने हिरासत में लिया है। महिला ने अपने परिवार के साथ में कोतवाली पुलिस पर कई आरोप लगाए।
एसएसपी कार्यालय पर मौजूद महिला के इस हाईवोल्टेज ड्रामे से पुलिसकर्मियों के हाथ पांव फूल गए। आनन-फानन में थाना नाई की मंडी पुलिस सहित महिला पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शोर मचा रही महिला को हिरासत में ले लिया। पुलिस अधिकारी इस महिला से भी पूछताछ कर रही है।
मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों की दलील है कि हाई वोल्टेज ड्रामा करने वाली महिला के पति यशीन पर गौकशी का आरोप है जिसके चलते उससे पूछताछ की जा रही है। वह पहले भी अपने पति को बचाने का प्रयास कर चुकी है। उसके पति को बीते दिन साथियों सहित गिरफ़्तार किया गया है। उसके ख़िलाफ़ कई मुकदमे दर्ज हैं।