Home » जानिए अखिलेश यादव ने क्यों कहा कि ‘हम खेती के बारे में सब जानते हैं और दूध का भी काम करते हैं’

जानिए अखिलेश यादव ने क्यों कहा कि ‘हम खेती के बारे में सब जानते हैं और दूध का भी काम करते हैं’

by admin
Know why Akhilesh Yadav said that 'we know all about agriculture and also do milk work'

Agra. आगरा में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने आए उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने दो टूक में साफ कहा कि किसानों की दोगुनी आय वाली एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) सरकार कहाँ है। अगर उन्होंने किसानों से वादा किया है तो भाजपा को किसानों को उनकी आय दुगनी करने वाली एमएसपी देनी चाहिए। उन्होंने किसानों के चल रहे आंदोलन पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि किसान धन्यवाद के पात्र हैं जिन्होंने कृषि के काले कानून के खिलाफ अपनी आवाज को बुलंद किया और धरना अभी भी जारी है।

शुक्रवार को पूर्व सीएम अखिलेश यादव पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष गणेश यादव के यहाँ शादी समारोह में आए थे। मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि देश भर का किसान आज दिल्ली की सीमाओं पर धरने पर बैठा है और पूरे देश में किसान सिर्फ एमएसपी बचाने के लिए आंदोलन कर रहे हैं लेकिन इस सरकार को उनकी आवाज सुनाई नहीं दे रही है। उन्होंने भाजपा पर चुटकी लेते हुए कहा कि कहा कि भाजपा नेताओं ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा करके वोट मांगे थे, अब किसान पूछ रहे हैं कि यह आय दोगुनी करने वाली एमएसपी कब मिलेगी। भाजपा सरकार इसका जवाब नहीं दे रही बल्कि किसानों को दबाने और उनका धरना खत्म करने का प्रयास करने में जुटी हुई है।

अखिलेश यादव ने दो दिन पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गाजर और धनिये के पत्ते में अंतर न बता पाने के बयान पर भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उनका कहना था कि सभी समाजवादी खेती करते हैं, हम खेती के बारे में सब जानते हैं। हम दूध का काम भी करते हैं।

अखिलेश यादव ने कहा कि सपा सरकार ने आगरा में बहुत काम कराया था। इनर रिंग रोड उन्हीं की सरकार की देन है। आज उसके कारण आगरा शहर वासियों को ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिल पाई है तो वहीं पर्यटन को भी बढ़ावा मिला है। उन्होंने कैफे भी बनवाए हैं। वहीं मेट्रो कार्य के शिलान्यास होने पर उन्होंने दो टूक कहा कि आगरा के लिए मेट्रो ट्रेन की मंजूरी सपा सरकार ने दी थी।

Related Articles