Home » आगरा में हाईप्रोफाइल ठग गिरफ्तार, बड़े घर की महिलाओं को फंसाकर हीरे के आभूषण सस्ते में दिलाने के नाम पर करता था ठगी

आगरा में हाईप्रोफाइल ठग गिरफ्तार, बड़े घर की महिलाओं को फंसाकर हीरे के आभूषण सस्ते में दिलाने के नाम पर करता था ठगी

by admin
High profile thug arrested in Agra, used to cheat women of big house in the name of getting diamond jewelery cheaply

आगरा। आगरा में हाईप्रोफाइल ठग गिरफ्तार। बड़े घर की महिलाओं को फंसाकर हीरे के आभूषण सस्ते में दिलाने की कहकर करता था ठगी।

आगरा में हाई प्रोफाइल ठगी का मामला सामने आया है। शातिर नटवरलाल ने बड़े घरों की महिलाओं को अपनी बातों के जाल में फंसाया और उन्हें हीरो के आभूषण सस्ते दामों में दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी की। शिकायत किए जाने पर आगरा की एसटीएफ ने इसे गिरफ्तार किया। इसके पास से 1.20 करोड़ के आभूषण भी बरामद किए।

मामला न्यू आगरा थाना क्षेत्र से जुड़ा है। बताया जाता है कि शातिर ठग के खिलाफ पुलिस में शिकायत की गई थी। अधिकारियों ने एसटीएफ को मामले को सौंप दिया था। इसके बाद आगरा एसटीएफ इस नटवरलाल दीपेश बोहरा को पकड़ने में जुट गई थी। आगरा एसटीएफ ने इस शातिर नटवरलाल को यह न्यू आगरा थाना क्षेत्र के एक अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, अभियुक्त हीरे के आभूषण सस्ते और अच्छे दिलवाने के नाम पर बड़े घरों की महिलाओं को जाल में फंसा लेता था। भरोसा जीतने के बाद वह उन्हें करोड़ों की चपत लगा देता था। कई लोगों से ठगी के बाद उसने रकम या आभूषण वापस कर समझौता कर लिया। पिछले दिनों उसने करोड़ों की ठगी की थी।

अभियुक्त दीपेश बोहरा ने एसटीएफ को बताया कि वर्ष 2002 में बीकॉम करने के बाद वह हीरे का काम सीखने को मुंबई गया था। कुछ दिनों तक मुंबई में रहकर उसने संबंध बना लिए। इसके बाद आगरा आकर वह हीरे के व्यापार में दलाली करने लगा। उसने बड़े घरों की कई महिलाओं को हीरे के हार दिखाकर सस्ते दामों में देने को कहा। इस तरह उसका काम बढ़ता गया। भरोसा जीतने के बाद उसने कई महिलाओं और व्यापारियों को करोड़ों का चूना लगा दिया था। उसके खिलाफ पूर्व में हरीपर्वत, ताजगंज और न्यू आगरा थानों में मुकदमे दर्ज हुए थे।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/Bd1V2ia1YGyCMbk8QApuWF

Related Articles

Leave a Comment