आगरा। सरकार और प्रशासन के लाख प्रयासों के बाद भी लखनऊ एक्सप्रेस वे हादसे थमने का नाम नही ले रहे है। शनिवार शाम को आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर तेज गति से आ रही एक्सयूवी अनियंत्रित होकर ट्रोला में जा घुसी और तीन लोग काल के गाल में समा गए। हादसा इतना भीषण था कि एक्सयूवी के परखच्चे उड़ गए। हादसे को देखकर लोगों ने राहत कार्य के लिए दौड़ लगाई और पुलिस को सूचना दी। घटना पर पहुँची पुलिस ने एक्सयूवी में फंसे शव को बमुश्किल बाहर निकाला। मृतक की शिनाख्त प्रयागराज हाई कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता योगेश के रूप में हुई। पुलिस ने इस घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी।
घटना शनिवार शाम की है। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस से अपनी कार से प्रयागराज हाइकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता व सिविल लाइन प्रयागराज निवासी 72 वर्षीय योगेश अग्रवाल अपनी पत्नी सुशीला के साथ लखनऊ से आगरा की ओर आ रहे थे। इस एक्सयूवी कार को उनका ड्राइवर चला रहा था। कठफोरी के पास अचानक से एक्सयूवी अनियंत्रित हुई और ट्रॉला के पीछे जा टकराई। जिसमे वरिष्ठ अधिवक्ता योगेश, उनके पुत्र और ड्राइवर की मौके पर ही मौत ही गयी।
पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम ग्रह भेज दिया और घायल महिला को अस्पताल में भर्ती करा दिया है। पुलिस ने इस घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को दे दी है।