आगरा। लश्करे तैयबा की ओर से आगरा-मथुरा में आतंकी धमाकों की मिली धमकी के बाद से गृह मंत्रालय ने पूरे देश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके बाद देश की सुरक्षा एजेंसियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ाने और सतर्क रहने के निर्देश जारी किए गए हैं। इस हाई अलर्ट के बाद क्षेत्रीय पुलिस भी एक्टिव नजर आ रही है तो वही है बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों के साथ-साथ भीड़ भाड़ इलाकों पर भी निगाह रखी जा रही है।
गृह मंत्रालय से हाई अलर्ट जारी होने के बाद आगरा रेल मंडल के अधिकारी और रेलवे की सुरक्षा में लगी एजेंसियों ने भी कमर कस ली है। मंडल के सभी स्टेशनों की सुरक्षा और ज्यादा कड़ी कर दी गई है तो आरपीएफ और जीआरपी को लगातार सतर्क रहने के निर्देश जारी किए गए हैं। जिसके बाद से आरपीएफ और जीआरपी ने विश्व में शुमार आगरा कैंट स्टेशन के साथ-साथ सभी स्टेशनों पर संघन चेकिंग करने में लगे हुए है। आरपीएफ और जीआरपी के जवान लगातार यात्रियों के सामान की मेटल डिडेक्टर के साथ संघनता से चेकिंग कर रहे हैं और संदिग्ध रेल यात्रियों से पूछताछ भी की जा रही है। इतना ही नहीं ट्रेनों में चलने वाले स्क्वाड भी चलती ट्रेनों में जांच कर रही है। जिससे किसी भी अप्रिय घटना ना हो सके।
आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारियों का कहना है कि अलर्ट मिलने के बाद से स्टेशन और ट्रेनों में सुरक्षा व्यवस्था बड़ा दी है। क्योंकि आगरा-मथुरा शहर पर्यटन की दृष्टि से भी मशहूर है इसलिए यहाँ पर्यटकों और बाहरी व्यक्तियों का आना-जाना ज्यादा लगा रहता है। लिहाज़ा हर शख़्श पर नजर रखी जा रही है और चेकिंग के साथ-साथ पर्यटकों की सुरक्षा का भी ध्यान रखा जा रहा है।