Home » बारिश में हेरिटेज पार्क की बाउंड्री वाल हुई धराशाई, एक मकान-गाड़ी क्षतिग्रस्त

बारिश में हेरिटेज पार्क की बाउंड्री वाल हुई धराशाई, एक मकान-गाड़ी क्षतिग्रस्त

by admin

Agra. रेलवे की ओर से बड़े शिद्दत के साथ आगरा में हेरिटेज पार्क और कोच रेस्टोरेंट बनाए जा रहा है। भले ही कोच रेस्टोरेंट और हेरिटेज पार्क बनाने की जिम्मेदारी एक निजी कंपनी के पास हो लेकिन उस पार्क की बाउंड्री वॉल ने रेलवे के निर्माण कार्य की गुणवत्ता और व्याप्त भ्रष्टाचार की पोल खोल दी है। रेलवे की ओर से हेरिटेज पार्क की बनाई गई बाउंड्री वॉल आज मूसलाधार बारिश में भरभरा कर धराशाई हो गई। बाउंड्री वॉल गिरने से काफी नुकसान तो हुआ लेकिन गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

पीड़ित परिवार ने बताया कि घटना के दौरान वह घर के अंदर परिवार के साथ नाश्ता कर रहे थे तभी दीवार के सहारे रेलवे हेरिटेज पार्क और कुछ रेस्टोरेंट की बनी बाउंड्री वॉल भरभरा कर उनकी मकान पर गिर पड़ी जिससे काफी तेज आवाज हुई और घर का सामान भी टूट गया। इस घटना से सभी लोग दहशत में आ गए। सभी ने तुरंत बाहर की ओर दौड़ लगाई। बाहर जाकर देखा तो कोच और रेस्टोरेंट और हेरीटेज पार्क की बनी बाउंड्री वॉल उनके मकान पर आकर गिरी हुई है। गनीमत रही इस हादसे में कोई चपेट में नहीं आया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

जानकारी के मुताबिक जिस जमीन पर हेरिटेज पार्क और कोच रेस्टोरेंट बनाया जा रहा है, उस जमीन के चारों ओर बाउंड्री वॉल रेलवे की ओर से कराई गई थी। बाउंड्री वॉल के निर्माण कराए जाने में अनियमितताएं भी साफ दिखाई दी क्योंकि बाउंड्री वॉल लंबी थी। ना उस पर स्लैब डाला गया और ना ही उसके पीछे क्यों सपोर्ट लगाई गई थी। जमीन के चारों ओर बाउंड्री वॉल कराए जाने के बाद जमीन को कोच रेस्टोरेंट्स और हेरिटेज पार्क बनाने के लिए निजी कंपनी को सौंप दी। कंपनी के प्रवक्ता अनिल शर्मा ने बताया कि 6 महीने पहले रेलवे ने इस बाउंड्री वॉल को बनाया था लेकिन इसमें काफी अनियमितताएं थी जिसके चलते यह दीवार ढह गई जिसमें कई लोग बच गए।

पीड़ित परिवार ने बताया कि इस घटना से उनका काफी नुकसान हुआ है। एक कार खड़ी हुई थी जो आगे से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है तो वहीं पास में गाय बंधी हुई थी वह भी थोड़ी सी जख्मी हो गई है। घर के अंदर रखा सामान भी गिरने से टूट गया है।

रेलवे के अधिकारी पहुंचे मौके पर

घटना की जानकारी होने के बाद रेलवे के कुछ अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे। यहां पर उन्होंने घटना का मुआयना किया साथ ही बाउंड्री वॉल गिरने की फोटो भी ली है। मौके पर पहुंचे अधिकारी मीडिया से कुछ नहीं बोले।

मून ब्रेकिंग की ताजा अपडेट पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं

https://chat.whatsapp.com/E6bwKgK5C6nF8ZrBGNagWT

Related Articles

Leave a Comment