513
आगरा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज मंगलवार दोपहर ताजनगरी में जोरदार बारिश हुई। कड़ाके के साथ हुई भारी बारिश से जहां शहरवासियों को गर्मी से राहत मिली तो वहीं शहर के कई इलाके जलमग्न होने से मुश्किलें भी बढ़ गयीं। दोपहर 12 बजते ही काले बादलों ने पूरे शहर को अपने आगोश में ले लिया और जमकर बरसे।
भारी बारिश के चलते सेंट जोंस चौराहा जलमग्न हो गया जिससे वाहन सवारों को परेशानी आईं तो वहीं कई इलाकों में नाले-नालियां भर जाने से जलभराव हो गया लेकिन शाहरवासी बारिश का आनंद लेने से भी पीछे नहीं हटे। कहीं पर कपल भीगता हुआ नजर आया तो कहीं बच्चे जलभराव के पानी से खेलते हुए दिखाई दिए। वहीं कई लोग छाता लगाकर बारिश से बचते नज़र आये।