Home » धूल भरी तेज आंधी के साथी हुई भारी बारिश, तापमान में गिरावट, गर्मी से मिली राहत

धूल भरी तेज आंधी के साथी हुई भारी बारिश, तापमान में गिरावट, गर्मी से मिली राहत

by admin
Heavy rain accompanied by dusty storm, drop in temperature, relief from heat

आगरा। आज रविवार शाम 5 बजे अचानक से मौसम के तेवर बदल गए। लगभग आधे घंटे तक धूल भरी तेज आंधी चली जिससे तापमान में गिरावट आई, उसके बाद आसमान में छाए बादलों से भारी बारिश हुई। गर्मी के मौसम में हुई पहली बारिश ने शहर वासियों को राहत प्रदान की। भीषण गर्मी और रिकॉर्ड तोड़ बढ़ रहे तापमान से लोग हलकान थे, वहीं मौसम विभाग द्वारा लोगों को हीट वेव और लू से बचने को सलाह दी जा रही थी लेकिन अचानक से आई तेज़ आंधी और बारिश से मौसम ठंडा हो गया।

आज सुबह से ही तेज हवा के कारण धूप का असर कम रहा लेकिन गर्मी अपने पूरे शबाब पर थी। इसी बीच लखनऊ से जारी हुए मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में तापमान और बढ़ने की चेतावनी दी गई लेकिन आज अचानक हुई बारिश ने फिलहाल के लिए गर्मी से राहत दिला दी है। पहले तो धूल भरी तेज आंधी चलने से राहगीरों को सड़क पर चलने पर परेशानी हुई, कई जगह पेड़ टूटकर गिर गए। हालांकि उसके बाद बादलों की गरज के साथ जमकर बारिश भी हुई। इसके चलते शहर की बत्ती भी गुल हो गयी।

Related Articles