Home » स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही, गर्भवती महिला की डिलीवरी के लिए रिक्शे लेकर इधर-उधर दौड़ता रहा पति

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही, गर्भवती महिला की डिलीवरी के लिए रिक्शे लेकर इधर-उधर दौड़ता रहा पति

by admin

आगरा। लॉकडाउन में स्वास्थ्य व्यवस्था किस हद तक चरमरा चुकी है इसका नतीजा आजकल सरकारी अस्पतालों में देखने को मिल रहा है। लॉकडाउन के कारण प्राइवेट अस्पताल बंद है तो जिला अस्पताल, एसएन और लेडी लायल में भी मरीजों को इलाज नहीं मिल पा रहा है। सरकारी अस्पतालों की अवस्थाओं के कारण एक गर्भवती महिला को इलाज तक नहीं मिला जबकि वो प्रसव के दौर पर थी। महिला का पति रिक्शे पर उसे लेकर अस्पतालों के चक्कर लगाता रहा, जैसे तेसे उसे लेडी लायल लेकर भी पहुँचा लेकिन वहां भी चिकित्सकों ने उसे भर्ती नही किया और दवाइयां लिखकर घर भेज दिया। पीड़िता का यह वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

घटना सोमवार की बताई जा रही है। ताजगंज के नगला मेवाती निवासी परवेज की पत्नी गर्भवती थी उसे पीड़ा होने लगी। वाहन उपलब्ध न होने पर परवेज अपनी पत्नी को लेकर घर से निकल आया। पुलिस की मदद से उसे एक रिक्शा मिल गया लेकिन इलाज नहीं मिला। परवेज अपनी पत्नी को रिक्शे पर लेकर अस्पतालों के चक्कर लगाता रहा। हारकर वह लेडी लायल पहुँचा लेकिन प्रसव की स्थिति में भी उसे चिकित्सकों ने भर्ती नही किया।

रिक्शे पर अपनी पत्नी को लेकर जा रहे परवेज ने बताया कि उसकी पत्नी गर्भवती है और प्रसव पीड़ा हो रही है लेकिन किसी भी अस्पताल ने भर्ती नहीं किया। लेडी लायल में भी दवा लिखकर घर भेज दिया है। अब वो घर पहुँचकर पत्नी का प्रसव कराने के लिए दाई का इंतजाम करेगा। बताया जाता है कि देर शाम दाई की मदद से उसे लड़का हुआ है।

लगातार स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते अन्य मरीजों को ईलाज नहीं मिल पा रहा है, इसी कारण बीते दिन डायलिसिस न होने के चलते एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी। जबकि सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को लगातार बेहतर बनाने पर जोर दे रहा है।

Related Articles