Home » अंग्रेजी लेबल लगाकर भेज रहे थे हरियाणा की शराब, पुलिस ने पकड़े चार तस्कर

अंग्रेजी लेबल लगाकर भेज रहे थे हरियाणा की शराब, पुलिस ने पकड़े चार तस्कर

by admin

आगरा। हरियाणा की शराब को ब्रांडेड अंग्रेजी शराब बनाकर अवैध रूप से बेचने और तस्करी करने के मामले में एत्माद्दौला थाना पुलिस ने चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। क्षेत्रीय पुलिस ने इन तस्करों से 895 बोतल हरियाणा मार्क, 24 बोतल रॉयल स्टेज, 43 मैकडॉवेल बरामद की हैं। इस पूरे मामले का खुलासा एसपी सिटी रोहन बी पौत्रे ने एक प्रेस वार्ता के दौरान किया। पुलिस ने चारों तस्करों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।

एसपी सिटी ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान सिटी सर्विलांस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि चौहान हॉस्पिटल के आगे रोड पर कुछ लोग एक मकान में सफेद गाड़ी से हरियाणा की शराब लेकर आए हैं और उन्हें विभिन्न कंपनी की ब्रांडेड शराब में बदल रहे हैं। मुखबिर खास से मिली सूचना पर मुखबिर के बताएं स्थान पर क्षेत्रीय पुलिस ने घेराबंदी की। इस दौरान देखने में पाया गया कि सफेद कार से शराब की बोतलें उतारी जा रही थी। तुरंत छापामार कार्रवाई को अंजाम देकर मौके से चार लोगों को पकड़ा और भारी मात्रा में हरियाणा शराब बरामद की।

एसपी सिटी रोहन ने बताया कि तस्करों से पूछताछ में पता चला है कि यह लोग भारी मात्रा में हरियाणा से शराब लाते थे जिन्हें महंगी अंग्रेजी ब्रांडेड शराब में तब्दील कर शहर के साथ-साथ अन्य जिलों में बेच दिया करते थे। एसपी सिटी ने बताया कि इस पूरी कार्रवाई में बॉबी योगेश यादव पुत्र रक्षपाल निवासी खण्डा, सौरव सिंह पुत्र विनोद सिंह, कृष्णा पुत्र रमेश चंद्र और राघवेंद्र पुत्र ओमप्रकाश निवासी ब्रज पब्लिक स्कूल थाना एत्माद्दौला को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान हरियाणा मार्का की 595 बोतल इंपैक्ट ब्लू, 240 बोतल रॉयल स्टेज, खाली बोतले, विभिन्न कंपनियों के बारकोड और विभिन्न कंपनियों की बोतलों के ढक्कन के साथ-साथ एक मारुति कार को बरामद किया है। सभी तस्करों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है।

Related Articles