आगरा। हर्ष फायरिंग के मामले को लेकर उच्च न्यायालय ने सख्त रुख अपना रखा है लेकिन इसके बावजूद लोग अपने रुतबे को जताने के लिए उच्च न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन कर हर्ष फायरिंग कर रहे हैं। ऐसा ही हर्ष फायरिंग का एक मामला सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। एक युवक ने शादी समारोह में पिस्टल से हर्ष फायरिंग की और उसका वीडियो भी बनवाया और इस वीडियो को अपने फेसबुक अकाउंट पर अपलोड कर दिया। हर्ष फायरिंग के इस वीडियो के वायरल होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो थाना ताजगंज के कहरई रोड स्थित श्रीराम स्टेट में शादी समारोह का बताया जा रहा है। हर्ष फायरिंग करने वाला युवक का फेसबुक पर रोहित हरदेनिया के नाम से अकाउंट है। इस युवक ने शादी समारोह के दौरान दूसरे की पिस्टल ली और उससे हर्ष फायरिंग की। हर्ष फायरिंग करते हुए उसने अपना वीडियो भी बनवाया और उसे अपने फेसबुक अकाउंट पर अपलोड कर दिया। ऐसा नहीं है कि हर्ष फायरिंग मामले को लेकर पुलिस गंभीर ना हो ऐसे कई मामलों में पुलिस ने कार्यवाही कर हर्ष फायरिंग करने वाले को जेल भेजा है लेकिन फिर भी लोग अपने रुतबा दिखाने के लिए उच्च न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन कर हर्ष फायरिंग कर रहे हैं।
फिलहाल सोशल मीडिया पर इस वीडियो के बारे होने के बाद देखना है कि पुलिस प्रशासन इस मामले में क्या उचित कार्रवाई करता है।