आगरा। पति और देवर के खिलाफ हरिजन एक्ट का क्षेत्रीय थाने में मुकदमा लिखे जाने के मामले में पीड़ित महिला ने एसएसपी का दरवाजा खटखटाया है। सोमवार को पीड़ित महिला अपने परिजनों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुँची। पीड़ित महिला ने एसएसपी मुनिराज से मुलाकात की और पूरी घटना की जानकारी दी। पीड़िता ने एसएसपी मुनिराज को ज्ञापन सौंपकर बताया कि उसके पति और देवर के खिलाफ क्षेत्रीय थाने में हरिजन एक्ट का झूठा मुकदमा दर्ज करा गया है जिसकी जांच कर मेरे परिवार को न्याय दिलाया जाए।
पीड़िता अंजली जादौन पत्नी प्रदीप जादौन निवासी गुडहाई मंडी ताजगंज का कहना है कि जगमोहन पुत्र नारायन सिंह द्वारा मेरे पति प्रदीप पर दस हजार रूपये एडवांस लेकर घर में शीशे न लगाने का आरोप लगाते हुए गाली गलौज और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने की शिकायत की है। जबकि उस व्यक्ति से हमारा कोई लेना देना नहीं है, न ही मेरे पति ने उससे कभी पैसे लिए। जिस मकान में वह रहता है वह भी सरकारी योजना से मिला हुआ है। मकान में अगर शीशे लगाये जाये तो महज एक दो हजार में लग जायेगे। ऐसे में भला कोई दस हजार क्यों देने लगा। जहां की घटना बताई जा रही है, उस जगह मेरे पति गये ही नहीं है। इससे साफ है की उन्हें झूठे केस में फसाने की साजिश रची जा रही है।
इस बात को लेकर एसएसपी मुनिराज जी से मामले की जांचकर कार्रवाई करने की मांग की है जिससे किसी निर्दोष पर कार्रवाई न हो। पीड़ित अंजली ने कहा कि हमे न्याय मिले और झूठा मुकदमा लिखाने वालों पर कार्रवाई की जाये।