Home » हापुड़ हादसा : केमिकल फैक्ट्री में धमाके से 8 लोगों की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक

हापुड़ हादसा : केमिकल फैक्ट्री में धमाके से 8 लोगों की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक

by admin

नई दिल्ली। हापुड़ जनपद में शनिवार शाम बड़ा हादसा। ‌धौलाना के UPSIDC क्षेत्र स्थित पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, विस्फोट में 9 मजदूरों की मौत,19 मजदूर घायल।

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद में शनिवार शाम बड़ा हादसा हो गया। ‌हापुड़ जनपद के धौलाना औद्योगिक क्षेत्र में एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट होने से नौ लोगों की मौत हो गई है। वहीं 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई है और मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है। ‌

बता दें कि हापुड़ जनपद के धौलाना औद्योगिक क्षेत्र में एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण हादसा हो गया। तेज धमाके से फैक्ट्री की छत उड़ गई। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई जबकि करीब 20 लोग घायल हैं। इसके साथ दमकल की टीम भी आग बुझाने पहुंच गई है। बॉयलर फटने की आवाज आसपास क्षेत्रों में सुनाई भी लोग कांप गए। भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और दमकल की दर्जनों गाड़ियां आग बुझाने में सफल हो सकीं।

इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने ब्वॉयलर फटने के मामले की विशेषज्ञों से जांच कराने के निर्देश दिये हैं।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/Bd1V2ia1YGyCMbk8QApuWF

Related Articles