आगरा। तमंचे की नोक पर लोगों से लूट और चैन स्नैचिंग करने वाले एक गिरोह के आधा दर्जन सदस्यों को अन्य लूट की वारदात को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार केर लिया। पकड़े गए लुटेरों से पुलिस ने अवैध तमंचा सहित लूट का सामान, मोबाइल व कार बरामद की है।
आपको बता दें पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र में अलग-अलग वाहनों से सवार होकर धौलपुर गैंग के लोग तमंचे की नोक पर लूट और चैन स्नैचिंग जैसी वारदातों को अंजाम देते थे। इनके निशाने पर अधिकतर व्यापारी और महिलाएं होते थे। लगातार लूट की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दी जा रही थी। शुक्रवार की रात पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी।
थाना अध्यक्ष पिनाहट प्रमोद कुमार शर्मा पुलिस कर्मियों के साथ थाना क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति वाहन की चेकिंग कर रहे थे तभी मुखबिर द्वारा लुटेरे गैंग सदस्यों के एक अल्टो कार में राजाखेड़ा मार्ग स्थित सूबेदार पुरा के पास बंद पड़े गिट्टी प्लांट पर बैठे होने की सूचना मिली। मुखबिर ने बताया लुटेरा गैंग के लुटेरा गैंग के सदस्य सदस्य किसी लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे है। इस सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष ने पुलिस फोर्स के साथ मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर घेराबंदी कर छापेमारी की। जहां मौके से पुलिस ने आधा दर्जन लुटेरा गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए अभियुक्तों से पुलिस ने दो देसी अवैध तमंचा 315 बोर चार जिंदा कारतूस, सहित लूट की एक अंगूठी सोने की एवं एक मोबाइल स्मार्टफोन, 4340 नगदी सहित एक अल्टो कार जिसकी वाहन संख्या यूपी 80 एएल 1054 को बरामद किया। पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम पवन पुत्र नेहना पटवा गोस्वामी मोहल्ला नयाबास राजाखेड़ा धौलपुर, पवन कुमार उर्फ कुश पुत्र राजकुमार शर्मा निवासी सिखरौदा थाना राजाखेड़ा धौलपुर, कोक सिंह पुत्र गज सिंह निषाद निवासी आगरा बस स्टैंड राजाखेड़ा धौलपुर, ओमप्रकाश पुत्र रामकुमार बेड़िया निवासी मोहल्ला बेड़िया बस्ती थाना राजाखेड़ा धौलपुर, विष्णु शर्मा पुत्र राजकुमार शर्मा निवासी मोहल्ला उदैनिया थाना राजाखेड़ा धौलपुर, जीतू पुत्र राजेश शर्मा निवासी सिखरौदा थाना राजाखेड़ा धौलपुर बताया।
पुलिस पूछताछ में धौलपुर गैंग के सदस्यों ने बताया कि बीते महीनों पूर्व थाना पिनाहट के भदरौली गोकुलपुरा गांव के रेलवे अंडर के पास एक बाइक सवार दंपती से तमंचे की नोक पर लूट कर फरार हो गए। दूसरा मामला पिनाहट कस्बा में दुकान बंद करके लौट रहे दुकानदार के हाथ से रुपयों का बैग छीनकर बाइक से फरार हो गए थे। लूटी हुई नकदी आभूषण को बेचकर खर्च कर लिया। उन्होंने अन्य क्षेत्र में भी लूट की घटनाओं को अंजाम देना बताया। पुलिस ने लूट की घटनाओं का खुलासा कर पकड़े गए धौलपुर के इस बड़े लुटेरे गैंग को कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।
इसी संदर्भ में थाना अध्यक्ष पिनाहट प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर लुटेरा गैंग के आधा दर्जन सदस्यों को पकड़ने में सफलता हाथ लगी है। लुटेरे क्षेत्र में लूट की घटनाओं को पूर्व में अंजाम दे चुके हैं, कार्रवाई कर जेल भेजा गया है।