Home » ट्रैन में आपराधिक घटनाएं करने वाला एक गिरोह को जीआरपी ने किया गिरफ्तार

ट्रैन में आपराधिक घटनाएं करने वाला एक गिरोह को जीआरपी ने किया गिरफ्तार

by pawan sharma

आगरा। शनिवार को आगरा कैंट जीआरपी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जीआरपी आगरा कैंट ने आरपीएफ के सहयोग से आगरा कैंट स्टेशन से 4 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है जो ट्रेन के अंदर और रेलवे ट्रैक के आसपास यात्रियों को चाकू से डरा धमकाकर लूट जैसी वारदातों को अंजाम दिया करते थे। जीआरपी ने पकड़े गए शातिर अपराधियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही को अंजाम देकर जेल भेज दिया है। वहीं इन शातिर बदमाशो से सोने-चांदी के आभूषण और नगदी भी बरामद की है। जीआरपी पकड़े गए शातिर बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगालने में जुट गई है। इसकी जानकारी सीओ जीआरपी अनुराग दर्शन ने प्रेसवार्ता के दौरान दी।

प्रेसवार्ता के दौरान सीओ जीआरपी अनुराग दर्शन ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर रेलवे को अपराध मुक्त बनाने के लिए जीआरपी और आरपीएफ का विशेष संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत मुखबिर से मिली सूचना पर संयुक्त चेकिंग टीम ने दिल्ली साइड की ओर बने शौचालयों के पास से चार शतिरो को गिरफ्तार किया। इनमे से दो बादशाह और नेत्रपाल फरुखाबाद के है तो भूपेंद्र मुस्तफा क़वार्टर सदर और राकेश नरीपुरा आगरे का रहने वाला है। यह सभी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।

जीआरपी आगरा कैंट ने इनसे एक सोने की चैन, सोने की चार अंगूठी, एक जोड़ी पायल और चार चाकू, मोबाइल और करीब 15 हजार रुपये बरामद किए है।

सीओ जीआरपी अनुराग दर्शन ने बताया कि यह सभी शातिर बदमाश हैं जो चलती ट्रेनों या फिर आउटर पर रुकी ट्रेनों में लूटपाट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते है।

Related Articles

Leave a Comment