Home » ब्याह रचाने हेलीकॉप्टर से पहुंचा दूल्हा, देखने वालों की लगी भीड़

ब्याह रचाने हेलीकॉप्टर से पहुंचा दूल्हा, देखने वालों की लगी भीड़

by admin
Groom arrived by helicopter to get married, crowds of spectators

Hathras. लॉकडाउन के दौरान शादी समारोह को लेकर तमाम तरह की बंदिशें की गई है इसके बाद जहां कई परिवार बिल्कुल सादगी से शादी समारोह के आयोजन संपन्न कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग अलग अलग तरीके से अपने विवाह को स्पेशल बना रहे हैं। कहीं जोड़ियां आसमान में बन रही हैं तो कहीं दूल्हे राजा आसमान से उतर कर अपनी होने वाली रानी से ब्याह रचा रहे हैं। ऐसा ही कुछ हाथरस में देखने को मिला।

आगरा जिले का छोरा हेलीकॉप्टर से बारात लेकर हाथरस जिले के गांव परसारा पहुँचा। गांव में जैसे ही हेलीकॉप्टर उतरा तो ग्रामीणों की भीड़ लग गयी। लड़की के परिजनों के साथ ग्रामीणों ने बारातियों के स्वागत किया गया। गांव में हेलीकॉप्टर उतारने के लिए गांव के पूर्व प्रधान और परिजनों की ओर से प्रशासन से अनु‌मति ली गई थी। प्रशासन की ओर से सभी औपचारिकताओं को पूरा करते हुए अनुमति प्रदान की गई थी। इसको लेकर गांव परसारा में हैलीपेड भी बनाया गया। जहां अग्निश्मन की गाड़ी, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

हाथरस शहर से करीब 8 किलोमीटर दूर गांव परसारा में बारात के दौरान दूल्हा अपनी दुल्हन को लेने के लिए पहुंचा तो नजारा देखकर सब हैरान हो गए। ग्रामीणों को उम्मीद थी कि लॉकडाउन की अवधि में दूल्हा एक या दो चार पहिया वाहनों से शादी समारोह में शामिल होने के लिए आएगा लेकिन दूल्हा हेलीकॉप्टर से दुल्हन को लेने के लिए पहुंचा। इस नजारे को देख ग्रामीण हतप्रभ रह गए।

गांव परसारा निवासी पूर्व प्रधान शिशुपाल सिंह राना की बेटी की शादी सांधन अछनेरा जिला आगरा के रहने वाले अजय जादौन के साथ तय हुई थी। अजय जादौन और कुछ अन्य बाराती हेलीकॉप्टर से गांव पहुंचे। हेलीकॉप्टर से पहुंचे बारातियों का ग्रामीणों ने भी जोशीला स्वागत किया। मंगलवार की सुबह दूल्हा अपनी दुल्हन को लेकर हेलीकॉप्टर से अपने गांव सांधन के लिए रवाना हुआ।

इस शादी समारोह के दौरान कोविड नियमों का पूरा पालन किया गया। सरकार की ओर से शादी समारोह के लिए जो गाइडलाइन तय की गई थी उसका पालन करते हुए शादी की गई। हेलिकॉप्टर से बारात का आना ग्रामीणों के लिए उत्साह का विषय बना हुआ है। उनका कहना था कि पहले गांव में इस तरह की शादी नहीं हुई।

Related Articles