आगरा। थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव नगला दलेल में संदिग्ध परिस्थितियों में गोवंश सांड की मौत को लेकर ग्रामीणों ने अज्ञात लोगों द्वारा गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग की है, वहीँ मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत नगला दलेल गांव में मंगलवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में एक गोवंश (सांड) की मौत हो गई। खून से लथपथ अवस्था में मृत पड़े गोवंश को लेकर ग्रामीणों ने सवाल खड़े कर दिए। एकत्रित ग्रामीणों ने अज्ञात लोगों द्वारा गोवंश को गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया और स्थानीय पुलिस को घटना के बारे में सूचित किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है, साथ ही स्थानीय पशु चिकित्सकों को बुलाकर मृतक गोवंश के शव के बारे में जानकारी ली गई जिस पर पशु चिकित्सक ने बताया किसी बड़े घाव के कारण गोवंश की मौत हुई है।
गोवंश की मौत को लेकर ग्रामीणों ने अज्ञात लोगों पर गोवंश की हत्या करने का आरोप लगायाकर जमकर हंगामा किया और पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों का आरोप है पिछले सप्ताह भी एक गोवंश को अज्ञात लोगों द्वारा मौत के घाट उतार दिया गया था जिसे लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा गया। पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से गड्ढा खोदकर गोवंश का अंतिम संस्कार किया है। मौके पर विधिक कार्रवाई की गई है।
इसी संदर्भ में थानाध्यक्ष पिनाहट अमित कुमार का कहना है पशु चिकित्सकों को बुलाकर गोवंश के शव की जांच कराई गई है जिसमें गहरे घाव के कारण गोवंश की मौत हो गई। हत्या जैसा कोई मामला प्रकाश में नहीं आया है, जांच कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…
https://chat.whatsapp.com/K7TYmtMzREv5Os7R2Lgzy8