Home » रोड़वेज विभाग के संविदा कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, स्थाई करने की प्रक्रिया शुरू

रोड़वेज विभाग के संविदा कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, स्थाई करने की प्रक्रिया शुरू

by admin

लखनऊ। रोडवेज विभाग में संविदा पर काम कर रहे संविदा कर्मचारियों के लिए जल्द ही खुशखबरी मिलने वाली है। संविदा कर्मचारियों की नियमतिकरण को लेकर यूपी रोडवेज इम्प्लॉइज यूनियन के चल रहे आंदोलन भी रंग ले आये हैं। रोडवेज विभाग जल्द ही 2011 तक के संविदा कर्मचारियों की नियमतिकरण की कार्यवाही को पूरा करने जा रहा है। यह घोषणा प्रमुख सचिव परिवहन अरविंद कुमार ने की।

सोमवार देरशाम यूपी रोडवेज इम्प्लॉइज यूनियन का शिष्ट मंडल प्रदेश अध्यक्ष रामजी त्रिपाठी के नेतृत्व में प्रमुख सचिव परिवहन से परिवहन निगम मुख्यालय पर बैठक की। इस बैठक में यूनियन के पदाधिकारियों के साथ साथ टा्ंसपोर्ट कमिश्नर धीरज साहू, उपसचिव परिवहन, अपर प्रबन्ध निदेशक राधेश्याम, मुख्य प्रधान प्रबन्धक राजेश वर्मा, प्रधान प्रबंधक जे.एन.सिन्हा, ए.आर.रहमान मौजूद रहे।

बैठक के दौरान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रामजी त्रिपाठी ने कर्मचारियों से जुड़ी तमाम समस्याओं को सभी के सामने रखा जिसमे संविदा कर्मचारियों के नियमतिकरण, पुरानी पेंशन बहाली, डग्गेमार वाहनों पर कार्यवाही और रोडवेज के निजीकरण का मामला शामिल था। इस बैठक के दौरान प्रमुख सचिव अरविंद कुमार ने यूनियन की तमाम मांगो पर गंभीरता से विचार करने की बात कही लेकिन रोडवेज विभाग में कर्मचारियों की चल रही कमी को लेकर संविदा कर्मचारियों के जल्द ही नियमतिकरण करण का आश्वासन दिया।

प्रमुख सचिव परिवहन ने बताया कि 2011 तक के संविदा कर्मचारियों को नियमित करने पर कार्य चल रहा है जो जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा तो वहीं निजीकरण रोके जाने की मांग को छोड़कर अन्य पर विचार किये जाने की बात कही। यूनियन की निजीकरण न किये जाने की मांग पर प्रमुख सचिव परिवहन से सहमति नही बन पाई।

इस अवसर पर यूनियन से महामंत्री तेजबहादुर शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष वी.डी.मिश्र, संगठन मंत्री आर के तोमर,संयुक्त मंत्री ओमवीर सिंह सहित अन्य संगठनों के पदाधिकारियो के साथ टा्ंसपोर्ट कमिश्नर धीरज साहू,उपसचिव परिवहन, अपर प्रबन्ध निदेशक राधेश्याम, मुख्य प्रधान प्रबंधक राजेश वर्मा, प्रधान प्रबंधक जे.एन.सिन्हा, ए.आर.रहमान मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Comment