आगरा। कोरोना काल में कानून व्यवस्था संभालने के साथ सामाजिक कार्यों को अंजाम देने वाले कुछ पुलिसकर्मी खुद कोरोना से संक्रमित हुए और जंग जीतकर फिर से अपनी ड्यूटी निभाने में जुट गए हैं। ऐसे पुलिसकर्मियों ने अब गंभीर मरीजों के इलाज के लिए कदम बढ़ाकर मानवता की मिसाल पेश की है। पुलिसकर्मियों ने गंभीर मरीजों के लिए प्लाज्मा देने की इच्छा जाहिर की है। एसएसपी बबलू कुमार ऐसे पुलिसकर्मियों की सूची तैयार करा रहे हैं जिसे एसएन मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल को सौंपा जाएगा।
कोरोना के गंभीर मरीजों की जान बचाने के लिए प्लाज्मा की जरूरत पड़ने लगी है। ऐसे मरीजों की मदद सिर्फ कोरोना से ठीक होने वाले मरीज ही अपना प्लाज्मा देकर कर सकते हैं। कोरोना से ठीक हुए लोगों की संख्या काफी है लेकिन दूसरों को प्लाज्मा देने के लिए बहुत कम ही लोग आगे आ रहे हैं।
एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि लगभग 143 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे। इनमें से 130 पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। दस पुलिसकर्मियों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। तीन की जान चली गई थी। इस बीमारी की गंभीरता को देखते हुए स्वस्थ हुए 130 पुलिसकर्मियों ने खुद ही गंभीर मरीजों की जान बचाने के लिए प्लाज्मा देने का निर्णय लिया है। इसके लिए अब एसएन मेडिकल कालेज और जिला अस्पताल के प्रभारी से बात की जा रही है, जिससे जरूरत पड़ने पर वह पुलिसर्मियों को बुलाया जा सके और उनका प्लाज्मा लिया जा सके।