Home » एसबीआई में नौकरी का सुनहरा मौका, 38 साल की उम्र वाले भी कर सकते हैं आवेदन

एसबीआई में नौकरी का सुनहरा मौका, 38 साल की उम्र वाले भी कर सकते हैं आवेदन

by admin
Golden job opportunity in SBI, 38 years old can also apply

नई दिल्ली (25 May 2022)। स्टेट बैंक आफ इंडिया (एसबीआई) में नौकरी का सुनहरा मौका है। अगर आपकी उम्र 38 साल तक है, तो आप कर सकते हैं आवेदन।

एसबीआई ने असिस्टेंट जनरल मैनेजर, मैनेजर और डिप्टी मैनेजर के पदों सहित कई अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए आपको ग्रेजुएट होना आवश्यक है। आप बैंक की वेबसाइट एसबीआई.को (sbi.co) पर जा सकते हैं। 12 जून इसकी लास्ट डेट है।#sbi

ये होगी योग्यता
मैनेजर
के लिए कंप्यूटर साइंस या कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग या इंफॉरमेशन टेक्नोलॉजी या सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग या इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में कम से कम 60 फीसदी अंक के साथ बीई या बीटेक की डिग्री होनी चाहिए। आठ साल का अनुभव। आयु सीमा एक अप्रैल 2022 को अधिकतम 38 साल होनी चाहिए।#jobinsbi

डिप्टी मैनेजर के लिए कंप्यूटर साइंस या कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग या इंफॉरमेशन टेक्नोलॉजी या सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग या इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में कम से कम 60 फीसदी अंक के साथ बीई या बीटेक की डिग्री होनी चाहिए। पांच साल का अनुभव। आयु सीमा एक अप्रैल 2022 को अधिकतम 35 साल होनी चाहिए।

ये होगा वेतन
अगर उम्मीदवार चयनित हो जाता है तो उसे हर महीने 48,170 रुपये से एक लाख 350 रुपये तक वेतन मिलेगा।

750 रुपये देनी होगी फीस
आवेदन के समय फीस 750 रुपये देनी होगी। यह सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए है। जबकि अन्य की फीस माफ है।

Related Articles