855
आगरा। सर्राफा बाजार में सोने—चांदी की कीमतों में इजाफा। जानिए आज के भाव।
भारतीय सर्राफा बाजार में सोने—चांदी के दाम गुरुवार को दोपहर को जारी किए गए। इसके अनुसार दस ग्राम सोने के दाम 51 हजार के पार पहुंच गए हैं। चांदी की एक किलो की कीमत 61 हजार को पार कर गई है।
ibjarates.com वेबसाइट के अनुसार, 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना आज गुरुवार को 51080 रुपये में बिक रहा है। जबकि 995 शुद्धता वाला सोना 50875 रुपये में मिल रहा है। 999 शुद्धता वाली चांदी 61605 रुपये की एक किलो है।
अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…
https://chat.whatsapp.com/Bd1V2ia1YGyCMbk8QApuWF