Home » सोना 51 हजार से नीचे, चांदी की कीमतें भी गिरी

सोना 51 हजार से नीचे, चांदी की कीमतें भी गिरी

by admin
Gold below 51 thousand, silver prices also fell

आगरा (26 May 2022 Agra News)। सोने—चांदी के दामों में गुरुवार को गिरावट। सोना 51 हजार से नीचे आया।

गुरुवार को इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, गुरुवार 26 मई को सर्राफा बाजार में सोना 51 हजार रुपये से नीचे आ गया था। बुधवार के मुकाबले 183 रुपये सस्ता होकर यह 50989 रुपये पर था। एमसीएक्स पर दोपहर एक बजे यह 79 रुपये की गिरावट के साथ 50740 रुपये पर ट्रेंड कर रहा था।

चांदी भी सस्ती
एमसीएक्स में चांदी की कीमत दोपहर एक बजे 169 रुपये की गिरावट देखी गई। यह 61365 रुपये पर ट्रेंड कर रही थी। सराफा बाजार में यह 109 रुपये सस्ती होकर 61339 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी।

ये रहे अंतरराष्ट्रीय बाजार के दाम
इंटरनेशनल मार्केट में सोना 1848.86 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर है। चांदी 21.84 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/Bd1V2ia1YGyCMbk8QApuWF

Related Articles