Home » गोवा सीएम मनोहर पर्रिकर का निधन, देखिए राष्ट्रपति ने ट्वीटर पर क्या कहा

गोवा सीएम मनोहर पर्रिकर का निधन, देखिए राष्ट्रपति ने ट्वीटर पर क्या कहा

by admin

नई दिल्ली। गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर का निधन हो गया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनके निधन की ख़बर की पुष्टि करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि भी दी।

बताते चलें कि 63 वर्षीय पर्रिकर लंबे समय से कैंसर से गंभीर तौर पर जूझ रहे थे। बीते दिनों उन्हें खून की उल्टी होने की बात भी सामने आई थी। डॉक्टर लगातार उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए थे।

गोवा विधानसभा के डेप्युटी स्पीकर माइकल लोबो ने भी शनिवार शाम बताया था कि मनोहर पर्रिकर के स्वास्थ्य में लगातार गिरावट आ रही थी और उनके ठीक होने के चांस बहुत कम थे। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने उनके निधन पर दुःख जताया और राज्य व देश हित में उनके द्वारा किये गए कार्य को कभी न भूलने वाला बताया।

गौरतलब है कि फरवरी 2018 में पर्रिकर को पैंक्रियाटिक कैंसर की पहचान हुई थी। वह गोवा, मुंबई, दिल्ली और न्यू यॉर्क के अस्पतालों में इलाज करा चुके हैं। जिन दिनों वह बेहद बीमार थे, तब वह राज्य की विधानसभा में 2019-20 का बजट पेश करने आए थे। इस दौरान उन्होंने बेहद आत्मविश्वास से कहा था, ‘मैं जोश में भी हूं और होश में भी हूं।’

Related Articles

Leave a Comment